/newsnation/media/media_files/2026/01/14/vijay-hazare-trophy-semi-finalist-4-teams-when-where-these-teams-will-play-knockout-matches-2026-01-14-08-57-18.jpg)
Vijay Hazare Trophy semi finalist 4 teams when where these teams will play knockout matches
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच गया है. इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहे, जिसमें टीमों ने जीत दर्ज की और सेमीफाइनल का टिकट कटाया. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि नॉकआउट मैच कब-कब, किन-किन टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे?
कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का पहला सेमीफाइनल मैच विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा. ये मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 में 15 जनवरी को खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कर्नाटक की टीम ने मुंबई को हराया. वहीं, दिल्ली को हराकर विदर्भ की टीम सेमीफाइनल में पहुंची.
अब देखने वाली बात होगी कि विदर्भ और कर्नाटक में से कौन सी टीम फाइनल तक का सफर तय करती है. पिछले सीजन की चैंपियन कर्नाटक की टीम ने 5 बार ट्रॉफी उठाई है. जबकि विदर्भ एक भी बार विजय हजारे ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.
सौराष्ट्र और पंजाब के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच सौराष्ट्र और पंजाब के बीच 16 जनवरी को बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 में खेला जाएगा. पंजाब की टीम मध्यप्रदेश को और सौराष्ट्र की टीम उत्तर प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. आपको बता दें, पंजाब ने अब तक एक भी बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज नहीं की है. जबकि सौराष्ट्र ने 2 बार ये ट्रॉफी जीती है.
Into the semis! 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 13, 2026
A huge victory by 183 runs for Punjab over Madhya Pradesh as they move into final four in #VijayHazareTrophy 🙌@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/Hdfgp9J14i
दोपहर में शुरू होंगे दोनों ही मैच
Fasten your seatbelts, folks; the knockout stage of the #VijayHazareTrophy is upon us 💪
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 9, 2026
Early predictions for the finalists? 🤔@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/1noME61Cno
15 जनवरी और 16 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमों के विनर्स के बीच फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजे मैदान पर आएंगे.
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: राजकोट में कैसा है रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा दूसरा ODI
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us