/newsnation/media/media_files/2026/01/22/team-india-biggest-t20i-score-2026-01-22-12-14-37.jpg)
Team india biggest t20i score Photograph: (Source: X/BCCI)
Highest T20I Score: भारत और नागपुर के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया. उस मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बोर्ड पर 238 रन लगा दिए. ये एक हाईस्कोरिंग मैच रहा, जिसे चेज करते हुए कीवी टीम 190 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. इस तरह टीम इंडिया ने 48 रन से मैच जीत लिया. मगर, क्या आपको मालूम है कि टीम इंडिया का हाईएस्ट टी-20 आई टीम टोटल कितना है?
टीम इंडिया का हाईएस्ट 297 स्कोर
टीम इंडिया के हमेशा से ही एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज रहे हैं, जिनकी बदौलत टीम इंडिया स्कोरबोर्ड पर बड़े-बड़े स्कोर लगाती आई है. टीम इंडिया के सबसे बड़े टी-20 इंटरनेशनल स्कोर की बात करें, तो ये 297 है. भारत ने 12 अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर अपना सबसे बड़ा टी-20 टोटल बनाया था. भारत ने 20 ओवर में 297 रन बनाकर जीत सुनिश्चित कर ली थी.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
A blistering start backed by a solid finish by #TeamIndia 🔥
Over to our bowlers now 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/dkKpQMjqc0
ऑलओवर किसके नाम है हाईएस्ट T20I स्कोर का रिकॉर्ड?
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्माब्वे के नाम पर दर्ज है. जिम्बाब्वे ने 23 अक्टूबर 2024 को गामबिया के साथ खेले गए मैदान में 344/4 रन का स्कोर बनाया था. ये T20I का सबसे बड़ा टीम टोटल है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर नेपाल की टीम का नाम आता है. नेपाल ने 27 सितंबर 2023 को मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 314 रन बनाए थे. ये स्कोर T20I क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.
भारत ने 48 रन से जीता पहला टी-20
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक हाईस्कोरिंग टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी, नतीजन भारत ने 48 रन से इस मुकाबले को जीत लिया. भारत ने मैच तो जीत लिया, लेकिन निराशाजनक फील्डिंग ने निराश किया. भारत की ओर से 2 कैच ड्रॉप हुए और कुछ मिसफील्डिंग भी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: ये हैं T20s में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा इस नंबर पर हैं काबिज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us