/newsnation/media/media_files/2026/01/22/abhishek-sharma-2026-01-22-09-54-58.jpg)
Abhishek Sharma Photograph: (Source: X/BCCI)
Fastest 5000 T20s Runs For India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 82 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 5000 T20s रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाए हैं.
5- ग्लेन मैक्सवेल
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का नाम आता है. मैक्सी ने इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 3239 गेंदों का सामना किया था.
4- विल जैक्स
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स सबसे तेज टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जैक्स ने 3196 गेंदों का सामना करते हुए इस माइलस्टोन को हासिल किया था.
3- टिम डेविड
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. डेविड एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 5000 रन 3127 गेंदों में बनाए.
2- आंद्रे रसेल
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आंद्रे रसेल का नाम आता है. रसेल ने 2942 गेंदों में ये माइलस्टोन हासिल किया था. रसेल के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 590 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 9636 रन बनाए हैं.
1- अभिषेक शर्मा
For his authoritative opening act, Abhishek Sharma bags the Player of the Match award 🏅
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Relive his knock ▶️ https://t.co/WSNLEfd35F#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @OfficialAbhi04pic.twitter.com/3mCtrzuub2
भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने नागपुर में तूफानी बल्लेबाजी की और 82 रनों की पारी खेली. इसी के साथ अभिषेक ने इतिहास रचा. वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने 2898 गेंदों में ये माइलस्टोन हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20I मैच? नोट कर लीजिए डेट और टाइम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us