IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए. इसी के साथ टीम इंडिया के नाम टॉस हारने का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. तो आइए आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
भारत के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के साथ खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इधर रोहित शर्मा ने टॉस हारा और टीम इंडिया के नाम एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया. असल में, विश्व कप 2023 के फाइनल से लेकर अब तक भारत लगातार 11 टॉस हार चुका है. नीदरलैंड की टीम ने 2011 से 2013 के बीच 11 बार टॉस हारे थे. इसी के चलते अब टीम इंडिया संयुक्त रूप से वनडे में लगातार 11 टॉस हारने वाली टीम बन गई है.
दुबई स्टेडियम के वनडे रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज तक 58 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 22 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. 34 मैच चेजिंग टीम ने अपने नाम किए. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा है.
दुबई में बांग्लादेश के साथ हो रहा पहला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मैच के साथ ही अपने अभियान का आगाज कर दिया है. टीम इंडिया का पलड़ा मैच में भारी दिख रहा है, क्योंकि पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद है और भारत के पास एक से बढ़कर एक क्वालिटी स्पिनर्स हैं.
प्लेइंग इलेवन में भी टीम इंडिया ने 2 पेस ऑप्शंस के साथ 3 स्पिन विकल्प रखे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि ऋषभ पंत नहीं विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को चुना गया है. वहीं, तेज गेंदबाजी इकाई में मोहम्मद शमी का साथ हर्षित राणा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN Dream11 Tips: ऐसे चुन सकते हैं भारत-बांग्लादेश मैच के लिए अपनी ड्रीम11 टीम, दुबई में होगा मैच
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Records: चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने लगाया था सबसे पहले