/newsnation/media/media_files/2025/02/20/svDYtSvbbx2hDIaHOS8F.jpg)
ind vs ban dream11 team Photograph: (Social media)
IND vs BAN Dream11 Tips: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार यानि आज अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. अब अगर आप इस मुकाबले के लिए ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो हम आपको ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो दुबई में अच्छा प्रदर्शन कर आपको प्वॉइंट्स दिला सकते हैं.
दुबई की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दुबई के मैदान पर होने वाला है. आपको बता दें, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच इसी मैदान पर खेलने वाली है. दुबई की पिच को लेकर हमेशा कहा जाता है कि यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है बल्कि ये स्पिनर्स के लिए स्वर्ग है.
इस बार फ्रेश पिच पर मैच होने हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुबई की पिच पहले की तरह स्लो नहीं होगी बल्कि इसमें थोड़ा पेस होगा, जिससे जाहिर तौर पर स्पिनरों को फायदा मिलेगा.
ऐसे चुन सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम (IND vs BAN Dream11)
विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम
कप्तान: रोहित शर्मा
उपकप्तान: मेहदी हसन मिराज
बल्लेबाज: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, मेहदी हसन मिराज, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद, अर्शदीप सिंह
Bangladesh and India start their #ChampionsTrophy campaign today 🏏
— ICC (@ICC) February 20, 2025
How to watch the big clash ➡️ https://t.co/S0poKnxpTXpic.twitter.com/5jICaL7F5d
भारत-बांग्लादेश स्क्वाड
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर.
बांग्लादेश टीम: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), जैकर अली (विकेट कीपर), तौहीद हृदॉय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कितने बजे से शुरू होगा भारत-बांग्लादेश मैच? इस चैनल पर आप देख सकते हैं ये महामुकाबला