'Team India की T20 वर्ल्ड कप जीतने का कोई चांस नहीं', Asia Cup टीम सेलेक्शन पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने उठाए सवाल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जब से टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, तब से टीम सेलेक्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. कई दिग्गज BCCI के फैसले की आलोचना कर चुके हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जब से टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, तब से टीम सेलेक्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. कई दिग्गज BCCI के फैसले की आलोचना कर चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India Squad for Asia Cup 2025

Team India Squad for Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है. इसके बाद से ही टीम सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. इसकी वजह श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं करना है. कई पूर्व क्रिकेटर भी BCCI के फैसले की आलोचना कर चुके हैं, जिसमें क्रिस श्राकांत भी शामिल हैं. उन्होंने अक्षर पटेल की उपकप्तानी छिनने और रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा के टीम में शामिल करने पर सवाल उठाए. श्रीकांत ने यह भी कहा कि इस टीम के साथ भारत टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता.

Advertisment

इस टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने का नहीं है चांस- श्रीकांत

श्रीकांत ने अपना यूट्यूब चैनल पर कहा, "हम एशिया कप तो जीत सकते हैं, लेकिन इस टीम के साथ अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कोई चांज नहीं है. क्या आप टी20 वर्ल्ड कप में यहीं टीम ले जाएंगे. क्या यहीं है आपकी वर्ल्ड कप की तैयारी, जो अब सिर्फ 6 महीने दूर है." बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में किया जाएगा.

श्रीकांत ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल

श्रीकांत ने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, “सेलेक्टर्स पीछे चले गए हैं. अक्षर पटेलसेउपकप्तानी छीन ली गई. मुझे समझ नहीं आता कि रिंकू सिंह, हर्षित राणा और शिवम दुबे को टीम में जगह कैसे मिल गई. आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम सेलेक्शन का मुख्य आधार माना जाता है, लेकिन लगता है चयनकर्ताओं ने उससे पहले के प्रदर्शन को ज्यादा अहमियत दी है.” बता दें कि IPL 2025 में इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: डेब्यू मैच में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, ICC से की गई शिकायत, खतरे में पड़ा करियर

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे ओपनिंग? ऐसा हुआ तो Team India के प्लेइंग 11 से संजू सैमसन का बाहर होना तय

Team India Kris Srikkanth Shubman Gill sanju-samson Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment