/newsnation/media/media_files/2025/09/17/team-india-cricketers-wish-pm-modi-birthday-2025-09-17-16-50-14.jpg)
Team India Cricketers Wish PM Modi Birthday Photograph: (Social Media)
PM Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश-विदेश के राजनेताओं समेत भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों ने भी बधाई दी. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने पीएम मोदी को बढ़ाई दी है.
पीएम मोदी के लिए जडेजा ने कही ये बात
रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. जडेजा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी टीम के सामने उनके इन शब्दों ने मुझे गर्व का अनुभव कराया. मैं उस मोमेंट को कभी नहीं भूल सकता.'
I first met Modi ji in 2010, when he was the Chief Minister of Gujarat. We had a match against South Africa in Ahmedabad, and the teams were lined up on the field for introductions just before the game began.
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) September 16, 2025
Modi ji arrived and shook hands with all the players. That was the… pic.twitter.com/2BU7Qw0wEf
मोहम्मद सिराज ने पीएम मोदी के लिए लिखी ये बात
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वर्ल्ड कप 2023 हमारी हार के बाद, पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम में आए और अपने शब्दों से हमारा उत्साह बढ़ाया. एक साल बाद, जब हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता, तो उन्होंने हमें बधाई देने के लिए फोन किया. वे हार और जीत में हमारे साथ खड़े रहे - सच्ची प्रेरणा.'
गौतम गंभीर ने PM Modi को बर्थडे किया विश
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पीएम मोदी के लिए लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें सदैव दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें!'
Wishing our Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji a very Happy Birthday. May god always bless him with a long and healthy life! @narendramodi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 17, 2025
सूर्यकुमार यादव ने भी पीएम मोदी का बर्थडे किया विश
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. उनके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने भी मोदी जी को विश किया है.
Sending my best wishes to our honourable Prime Minister @narendramodi ji on his Birthday 🙏🏻 pic.twitter.com/RKrKhT5OqP
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 17, 2025
Met Modi ji in 2011 WC. I broke protocol, he broke the ice with a hug. We have met over the years on different occasions and I have come to admire the person he is At 75, still humble, building the nation & serving tirelessly for us. 🙏🇮🇳 #MYMODISTORY@narendramodi @modistory pic.twitter.com/Hsy9XfpM9t
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) September 16, 2025
यह भी पढ़ें: IND A vs AUS A: सैम कोंस्टास के बाद इस जोश फिलिप ने जड़ तूफानी शतक, भारत में धमाल मचा रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स
यह भी पढ़ें: PAK vs UAE: पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच, यूएई से हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी