IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर विजयी शुरुआत की है. अब टीम इंडिया को अपने अगले मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है. मगर, इससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपनी सबसे बड़ी कमी को दूर करना होगा, वरना उन्हें पाकिस्तान के सामने हार का सामना भी करना पड़ सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ हुई गलती
भले ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराने में सफल रही हो, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग बहुत ही निराशाजनक थी. एक, दो नहीं बल्कि 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को जीवनदान मिला. सबसे पहले 9वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा से अक्षर पटेल की हैट्रिक बॉल पर जाकेर अली का कैच ड्रॉप हुआ, जो 68 रन बनाकर लौटे.
20वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने तौहीद हृदय का कैच छोड़ दिया, जो शतक बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा केएल राहुल ने एक आसान सी स्टंपिंग का मौका गंवाया.
पाकिस्तान से रहना होगा सतर्क
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ खेला जाने वाला अगला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. इसलिए मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम हर हाल में जीतने के लिए बेस्ट देना चाहेगी. ऐसे में यदि भारतीय टीम खराब फील्डिंग करती है, तो उसका सीधा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा. जाहिर तौर पर इसलिए टीम इंडिया को इस हाईवोल्टेज मैच से पहले अपनी फील्डिंग पर काम करना होगा और ये सुनिश्चित करना होगा कि पिछले मैच वाली गलती इसमें ना दोहराई जाए.
23 फरवरी को है हाईवोल्टेज मैच
पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मैच 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं और हों भी क्यों ना ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं. आपको बता दें, जब 2017 में पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, तब पाक ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में अगला मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत, पाकिस्तान की राह मुश्किल
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ क्या बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11? इन 2 खिलाड़ियों को लेकर है चर्चा