IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी. ये हाईवोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. जहां, एक ओर भारत पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर आ रहा है, वहीं पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के हाथों हारकर आ रही है. ऐसे में ये मैच सेमीफाइनल के लिए काफी अहम हो जाता है.
भारत के लिए खुलेंगे सेमीफाइनल के रास्ते
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी. इससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप-2 में पहुंच गई. ऐसे में यदि भारत अपना अगला मैच जीत लेता है, तो भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो की लड़ाई
पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हुआ है. लेकिन कराची में खेले गए अपने पहले ही मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब भारत के साथ खेला जाने वाला अगला मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति में होने वाला है. चूंकि, अगर टीम इंडिया से भी पाकिस्तान हार जाता है, तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 4 अंक जरूरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाए गए हैं. लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो न्यूजीलैंड की टीम 2 अंक के साथ नंबर-1 पर है और टीम इंडिया भी 2 अंकों के साथ ही दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर बांग्लादेश और चौथे नंबर पाकिस्तान है. अब अगर भारत से पाकिस्तान हारता है, तो उसके लिए 4 अंक करना नामुमकिन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ क्या बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11? इन 2 खिलाड़ियों को लेकर है चर्चा
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित शर्मा ने LIVE मैच में दिखाई खेल भावना, एक बार फिर जीता करोड़ों फैंस का दिल