/newsnation/media/media_files/2025/02/20/Hxi2zsyi5hWnfibvldxx.jpg)
rohit sharma show perfect sportsmanship tying shoe lace of Bangladeshi batsman Photograph: (Social media)
IND vs BAN Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत गेंदबाजी करने उतरा है. बांग्लादेश की पारी के दौरान मैदान पर एक ऐसा नजारा दिखा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
Rohit Sharma ने दिखाई खेल भावना
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन कई बार वो कुछ ऐसा भी करते हैं, जिससे वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों का भी दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक नजारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में दिखा. जब बांग्लादेशी बल्लेबाज जकर अली के जूतों की लेस खुल गई.
जाहिर तौर पर एक बल्लेबाज पैडअप होने के बाद झुककर खुद लेस नहीं बांध सकता. तभी हिटमैन ने जाकर 26 साल के इस क्रिकेटर के जूते की लेस बांधी. रोहित ने खेल भावना का एक सही उदाहरण पेश किया है. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Sportsmanship from Captain Rohit Sharma 👏 pic.twitter.com/eAAxRPViab
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2025
रोहित शर्मा 11 हजार रन के हैं करीब
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर जब मैदान पर उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बना लेते हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. यदि वह इस मैच में 12 रन बना लेते हैं, तो वह 11 वनडे रन पूरे कर लेंगे. वह इस माइलस्टोन तक सबसे तेज पहुंचने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे.
हिटमैन के आंकड़ों की बात करें, तो रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 268 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 49.05 के औसत और 93.69 की स्ट्राइक रेट से 10988 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 57 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 'फेवरेटिज्म पीक पर है', अर्शदीप से पहले हर्षित राणा को मौका मिलने पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: शर्मनाक रिकॉर्ड में टीम इंडिया ने की नीदरलैंड की बराबरी, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में हुआ ऐसा