IND vs PAK U-19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान को भारत ने 90 रनों से हराया, जीत के हीरो रहे दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान

IND vs PAK U-19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 90 रनों से हराया है. टीम इंडिया के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट चटकाए.

IND vs PAK U-19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 90 रनों से हराया है. टीम इंडिया के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट चटकाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Under-19 Asia Cup 2025

IND vs PAK Under-19 Asia Cup 2025

IND vs PAK U-19 Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 49 ओवरों में 240 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 41.2 ओवरों में 150 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया ने 5 साल बाद अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान को हराया है.

Advertisment

पाकिस्तान की रही थी खराब शुरुआत

भारत के दिए 242 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 30 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. समीर मिन्हास (9), हसन बलोच (0), अहमद  हुसैन (3) और उस्मान खान (16) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद एक छोर पर हुजैफा अहसान टिके रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला. पाकिस्तान की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और 150 रनों पर सिमट गई.

भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान के लिए हुजैफा अहसान ने सबसे ज्यादा 83 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि किशन सिंह ने 2 लिकेट लिए. वहीं खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी को 1-1 सफलता मिली.  

    ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

    अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए एरोन जॉर्ज ने सबसे ज्यादा 88 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्के लगाए. जबकि कनिष्क चौहान 46 गेंद पर 46 रन बनाए. वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रनों का योगदान दिया. इस प्लेयर्स के दम पर टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची.

    यह भी पढ़ें:  IND vs SA: धर्मशाला में सिर्फ साउथ अफ्रीका से ही हारी है टीम इंडिया, यहां ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

    India vs Pakistan IND vs PAK
    Advertisment