/newsnation/media/media_files/2025/12/14/ind-vs-sa-3rd-t20-2025-12-14-15-54-57.jpg)
IND vs SA 3rd T20
IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी. अब तीसरे मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी.
धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 रिकॉर्ड
टीम इंडिया धर्मशाला में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेली है, जिसमें से 2 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम जो एक मैच यहां हारी है, वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही था. इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र टी20 मैच साल 2015 में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया को 19 मैचों में जीत मिली है. जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन दूसरे टी20 मैच में जिस तरह साउथ अफ्रीका ने हराया. उसके बाद भारतीय टीम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
Touchdown Dharamshala! ❄️#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/2HMRdUNyxa
— BCCI (@BCCI) December 12, 2025
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 स्क्वाड:
टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सामने 240 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, वैभव सूर्यवंशी नहीं इस खिलाड़ी ने खेली सबसे बड़ी पारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us