/newsnation/media/media_files/2026/01/11/india-vs-new-zealand-1st-odi-2026-01-11-21-14-02.jpg)
India vs New Zealand 1st ODI Photograph: (X/ BCCI)
IND vs NZ 1st ODI: भारत ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड के दिए 301 रनों के टागरेट को भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 4 विकेट लिए.
रोहित शर्मा ने दिलाई थी अच्छी शुरुआत
न्यूजीलैंड के दिए 301 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की. कुछ गेंद खेलने के बाद रोहित ने गियर चेंज किया, लेकिन फिर काइल जैमीसन ने उन्हें आउट किया. रोहित शर्मा 28 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
विराट कोहली ने खेली 95 रनों की पारी
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर गिल अर्धशतक लगाकर आउट हुए. गिल 71 गेंद पर 56 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली को जैमीसन ने पवेलियन भेजा. कोहली 91 गेंद पर 93 रन बनाकर आउट हुए, फिर 47 गेंदों पर 49 रन बनाकर श्रेयस अय्यर आउट हो गए. वहीं जडेजा 4 रन बनाकर चलते बने.
केएल राहुल ने दिखाई क्लास और टीम इंडिया को दिलाई जीत
लगातार विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर थोड़ा दबाव आ गया था, जिसे हर्षित राणा ने कम किया, लेकिन फिर वो 23 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. केएल राहुल 21 गेंद पर 29 रन और सुंदर 7 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे.
Coming up clutch! 💪
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
KL Rahul seals victory for #TeamIndia in some style 🙌
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @klrahulpic.twitter.com/wfo59uBEgE
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट पर 300 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 71 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं हेनरी निकोल्स ने 69 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले. जबकि डेवोन कॉनवे 67 गेंद पर 56 रन बनाए, जिसमें जिसमें 6 चौका औक एक छक्का शामिल रहा. भारत के लिए मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. जबकि कुलदीप यादव को 1 सफलका मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी कॉनवे और निकोल्स का बड़ा कारनामा, 27 साल बाद भारत में हुआ ऐसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us