Advertisment

मनीष पांडेय का 31वां जन्मदिन आज, यहां देखें उनके सभी आंकड़े

मनीष पांडेय आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. 10 सितंबर, 1989 को उत्तराखंड के नैनीताल में जन्में मनीष पांडेय ने साल 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
manish pandey15

मनीष पांडेय( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज मनीष पांडेय (Manish Pandey) आज 31 साल के हो गए हैं, वे आज अपना 31वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. 10 सितंबर, 1989 को उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) में जन्में मनीष पांडेय ने साल 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. लेकिन, अपने प्रदर्शन में अनियमितता की वजह से वे टीम इंडिया में अपनी पक्की जगह नहीं बना पाए हैं. मनीष पांडेय ने पिछले ही साल अपने जीवन की दूसरी पारी भी शुरू कर दी थी. उन्होंने 2 दिसंबर, 2019 को अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी को अपना जीवनसाथी बना लिया था. आइए अब नजर डालते हैं मनीष पांडेय के क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर...

ये भी पढ़ें- आईपीएल 13 में नहीं दिखेगा तूफानी बल्लेबाजों का जलवा, जानिए क्या है वजह

वनडे करियर
मनीष पांडेय ने वनडे क्रिकेट के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 14 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपने वनडे करियर में डेब्यू किया था. मनीष पांडेय अभी तक कुल 26 वनडे मैचों की 21 पारियों में 35.14 की औसत से 492 रन बना चुके हैं. वनडे क्रिकेट में मनीष पांडेय के नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल न्यूजीलैंड के दौरे पर 11 फरवरी को खेला था.

टी20 करियर
पांडेय ने अपने टी20 करियर की शुरुआत भी जिम्बाब्वे के खिलाफ ही की थी. उन्होंने 17 जुलाई, 2015 को हरारे में अपने टी20 करियर का पहला मैच खेला था. मनीष पांडेय ने अभी तक खेले गए कुल 38 टी20 मैचों की 32 पारियों में 47.13 की औसत और 127.62 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में पांडेय के नाम कोई शतक नहीं है, उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच इसी साल न्यूजीलैंड के दौरे पर 2 फरवरी को खेला था.

ये भी पढ़ें- आईपीएल के दौरान लीडर बोर्ड विजेताओं को 1 करोड़ रुपये तक का ईनाम देगा Playing11

आईपीएल करियर
वनडे की तुलना में टी20 क्रिकेट में मनीष पांडेय का प्रदर्शन काफी अच्छा है. आईपीएल की बात करें तो यहां मनीष पांडेय बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने दम पर कई बड़े मैच जिताई हैं. मनीष पांडेय ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. आईपीएल में मनीष पांडेय कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में पांडेय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलेंगे.

मनीष पांडेय टी20 क्रिकेट में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर ही साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन से लगातार टूर्नामेंट का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने 29 अप्रैल, 2008 को ईडन गार्डंस में मुंबई इंडियंस के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर में डेब्यू किया था. आईपीएल में वे अभी तक 130 मैचों की 120 पारियों में 29.31 की औसत और 120.82 की स्ट्राइक रेट से 2843 रन बना चुके हैं. आईपीएल में मनीष पांडेय के नाम 1 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 114 रन है.

बताते चलें कि मनीष पांडेय को अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है.

Source : News Nation Bureau

Manish Pandey in IPL happy birthday Manish Pandey Records Manish Pandey Stats Manish Pandey 31st Birthday Manish Pandey Happy Birthday Manish Pandey Manish Pandey Birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment