/newsnation/media/media_files/2025/08/19/asia-cup-2025-08-19-14-42-22.jpg)
ASIA CUP Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार दोपहर 1.30 बजे होना था. मगर, तय समय पर टीम का ऐलान नहीं हो सका, जिससे फैंस काफी निराश हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई ये जानना चाहता है कि अब टीम का ऐलान कितनी देर में होगा? आइए आपको उस वजह के बारे में जिसके चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी हो रही है.
1.30 बजे होने वाला था टीम का ऐलान
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे से अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करने वाले थे.
मगर, खराब मौसम और तेज बारिश के कारण तय समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू नहीं हो पाई. रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई सचिव गुवाहाटी से अपनी फ्लाइट बदलने के बाद देरी से बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंचे. हालांकि, एक तस्वीर सामने आई है, जिसके हवाले से ये मालूम चलता है कि सिलेक्शन की मीटिंग शुरू हो गई है.
🚨 Asia Cup 2025 selection meeting delayed due to inclement weather in Mumbai. BCCI secretary has just landed in the city after his flight from Guwahati had to be diverted. All the selectors have arrived.
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 19, 2025
कहां देख सकेंगे टीम एनाउंसमेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस?
हर क्रिकेट फैन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम के घोषित होने का इंतजार है. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग के खत्म होने के बाद भारतीय चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेंगे.
BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में होगी, जिसे भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे.
🚨 𝗦𝗤𝗨𝗔𝗗 𝗔𝗡𝗡𝗢𝗨𝗡𝗖𝗘𝗠𝗘𝗡𝗧 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 19, 2025
The Road to World Cup begins for #TeamIndia as the Men’s Asia Cup 2025 & ICC Women's World Cup 2025 squads will be announced! 😍
Don't miss the official squad announcement LIVE on TUE, AUG 19, 1 PM! pic.twitter.com/Jp1Ngy5MDD
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में जड़ दिया है तनतनाता हुआ शतक, टीम बदलते ही फॉर्म में हुई है वापसी