Under-19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, पंजाब का युवा खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Under-19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, पंजाब का युवा खिलाड़ी करेगा कप्तानी

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
team india announced for under 19 world cup 2024

team india announced for under 19 world cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Under-19 World Cup Team India Squad : बीसीसीआई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान पंजाब के उदय सहारन को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, मध्य प्रदेश के सौम्य कुमार पांडे को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. यही 15 सदस्यीय भारतीय दल टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका में होने वाली ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेगा. आपको बता दें, वर्ल्ड कप की शुरुआत 19 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा.

Advertisment

किस ग्रुप में है कौन सी टीम?

बांग्लादेश, आयरलैंड और USA के साथ टीम इंडिया ग्रुप-1 में है. ग्रुप-B में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड है. ग्रुप-C में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है. ग्रुप-D में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल की टीम शामिल हैं.

19 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है और आखिरी फाइनल मैच 11 फरवरी को होगा. टीम इंडिया 20 जनवरी को बांग्लादेश के साथ अपना पहला लीग मैच खेलेगी. बताते चलें, अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे सफल है. अब तक 5 बार भारतीय टीम टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है. पिछले 4 बार से भारत ने हर बार फाइनल मुकाबला खेला है. 2000 में भारत ने पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, तब टीम की कमान मोहम्मद कैफ के पबास था. इसके बाद 2008, 2012, 2018 और 2022 में भी टीम इंडिया चैंपियन रही. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 ऑक्शन लिस्ट का ऐलान, यहां मिलेगी बेस प्राइज, ऑक्शन सेट, टाइमिंग सहित हर जानकारी

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए उदय को मिली कप्तानी

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया : अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.

ट्रैवलिंग स्टैंडबाय खिलाड़ी : प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.

बैकअप खिलाड़ी : दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी. विग्नेश, किरण चोरमले.

ये भी पढ़ें : कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे IPL 2024 ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी जानकारी

Source : Sports Desk

uday saharan u19 world cup 2024 cricket news in hindi sports news in hindi world cup u19 india u19 squad
      
Advertisment