logo-image

कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे IPL 2024 ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी जानकारी

IPL 2024 Auction Live Streaming Details : यदि आप भी घर बैठे खिलाड़ियों का ऑक्शन देखना चाहते हैं, तो ये खबर बिलकुल आपके लिए है...

Updated on: 12 Dec 2023, 07:00 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 Auction Live Streaming Details : सभी 10 फ्रेंचाइजियां और बीसीसीआई अपकमिंग IPL 2024 ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. 19 दिसंबर को दुबई में दोपहर 2:30 बजे से 333 प्लेयर्स की नीलामी होनी है, जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. 116 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. भले ही ये मिनी ऑक्शन है, मगर ड्राफ्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं, जिनपर आपको रिकॉर्डतोड़ बोलियां लगती दिख सकती हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आप ऑक्शन को कहां लाइव देख सकते हैं...

कब और कहां होगा IPL 2024 Auction 

आईपीएल 2024 के लिए होने वाला मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई के कोका-कोला एरिना में होगा. ये पहला मौका होने वाला है, जब IPL ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि विदेश में होगा. 

IPL 2024 नीलामी लाइव कहां देख सकेंगे?

अगर आप भी IPL 2024 का ऑक्शन लाइव देखना चाहते हैं, तो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या न्यूज 18 स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. असल में, अब तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. मगर, इन्हीं दो चैनलों में से किसी एक पर आपको पूरा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है.

किस ऐप पर होगी ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग?

यदि आप मोबाइल फोन पर मिनी ऑक्शन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो जियो टीवी पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा आप News Nation वेबसाइट पर भी ऑक्शन से जुड़ी अपडेट् पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : कौन हैं क्वेना मफाका? ऑक्शन लिस्ट आने के बाद जिनकी चारों तरफ हो रही है चर्चा

ऑक्शन में खर्च करने के लिए ढ़ाई सौ करोड़ से ज्यादा पैसे

IPL 2024 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियां टारगेट प्लेयर्स को खरीदने के लिए बिडिंग वॉर करती नजर आएंगी. गुजरात के पर्स में सबसे अधिक 38.15 करोड़ रुपये हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिनके पर्स में 34 करोड़ रुपये हैं. वहीं, कुल मिलाकर सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू मिलाकर 262.95 करोड़ रुपये है. यानि ऑक्शन में टीमें ढ़ाई सौ करोड़ से अधिक की खरीददारी करती नजर आएंगी. आइए आपको सभी टीमों की पर्स वैल्यू के बारे में बताते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगे कि कौन सी टीम कितनी खरीददारी कर सकेगी...

चेन्नई सुपर किंग्स- 31.4 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स- 28.95 करोड़

गुजरात टाइटंस- 38.15 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स - 32.7 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स-13.15 करोड़

मुंबई इंडियंस- 17.75 करोड़

पंजाब किंग्स- 29.1 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 23.25 करोड़

राजस्थान रॉयल्स- 14.5 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद- 34 करोड़

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction Players Full List : 2 करोड़ से, 50 लाख तक, जानें किस प्लेयर का बेस प्राइज है कितना