/newsnation/media/media_files/2026/01/03/hardik-pandya-axar-patel-2026-01-03-16-38-14.jpg)
Hardik Pandya Axar Patel
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी टीमों की तैयारियां शुरू हो गई है. खिलाड़ियों ने भी अपनी कमर कस ली है. वर्ल्ड कप से पहले प्लेयर्स अलग-अलग टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के 2 स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से कहर बरपाया है, जिसके बाद विरोधी टीमों की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी. हम हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की बात कर रहे हैं.
हार्दिक पांड्या बल्ले से मचा रहे हैं कहर
हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन बडोदरा के लिए पहला मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने पहले ही मैच में गेंदबाजी की जमकर धुनाई की. हार्दिक ने महज 68 गेंदों पर अपनी शतक पूरा किया. उन्होंने पहले 62 गेंद पर 66 रन बनाए थे, लेकिन फिर 39वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपनी गियर बदला और एक ही ओवर में 5 छक्का और एक चौका लगाया.
इस तरह इस एक ओवर में हार्दिक ने कुल 34 रन बटोरे और अपना शतक पूरा कर लिया. हार्दिक ने इस मैच में 92 गेंदों पर 133 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 11 छक्के लगाए. हार्दिक मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर में से एक हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले हार्दिक का ये फॉर्म देख विरोधी टीमों की टेंशन बढ़ गई होगी.
अक्षर पटेल ने पहले ही मैच में जड़ दिया शतक
भारतीय स्टार ऑलराउडर अक्षर पटेल भी गुजरात के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन का पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरे थे और शानदार शतक जड़ दिया. अक्षर पटेल ने इस मैच में 98 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 111 गेंदों पर 130 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. लिस्ट ए क्रिकेट में अक्षर पटेल की ये पहली शतक है. अक्षर और हार्दिक का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.
And the hundreds continue!
— Sportstar (@sportstarweb) January 3, 2026
Hardik Pandya and Axar Patel have scored centuries for Baroda (vs Vidarbha) and Gujarat (vs Andhra), respectively.
📸 KVS Giri, Shiv Kumar Pushpakar (File photos)
Follow LIVE ▶️ https://t.co/J9UorFFzRDpic.twitter.com/ks5beVUXur
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की हुई Team India में वापसी, ODI सीरीज के लिए BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us