/newsnation/media/media_files/2026/01/03/shreyas-iyer-2026-01-03-16-57-01.jpg)
Shreyas Iyer
Team India ODI Squad for New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आज टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिली है, जिसकी वापसी से सभी खुश हो गए हैं. हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की. अय्यर चोट से उबर चुके हैं और बतौर उपकप्तान उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है.
श्रेयस अय्यर हो गए हैं पूरी तरह से फिट
श्रेयस अय्यर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सिडनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई थी. इसके बाद श्रेयस अय्यर बीसीसीआई ने सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे. हालांकि दो या तीन पहले ऐसी खबर आई थी कि जांच में पाया गया कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शायद नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब अय्यर की टीम में वापसी हुई है.
श्रेयस अय्यर बनाए गए हैं उपकप्तान
श्रेयस अय्यर को भारत के वनडे टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. वहीं शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे. अय्यर की टीम इंडिया में वापसी अच्छी खबर हैं. वो अब पूरी तरह से फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. पहला मैच बडोदरा में खेला जाएगा.
🚨 SHREYAS IYER IS BACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
- Vice Captain is included in the New Zealand ODIs 🇮🇳 pic.twitter.com/fGLHbnmXV1
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडेसीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZpic.twitter.com/8Qp2WXPS5P
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले कमाल के फॉर्म में दिखा भारतीय ऑलराउंडर, जड़ दिया शानदार शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us