T20 World Cup 2026 से पहले कमाल के फॉर्म में दिखा भारतीय ऑलराउंडर, जड़ दिया शानदार शतक

Axar Patel Century: भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है.

Axar Patel Century: भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Axar Patel

Axar Patel

AxarPatelCentury: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 को सीजन में कई सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं और बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. अब भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है. उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक लगाया है. लिस्ट ए क्रिकेट में अक्षर का ये पहला शतक है. 

Advertisment

अक्षर पटेल का लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक

अक्षर पटेल ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में 98 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 111 गेंदों पर 130 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. लिस्ट ए क्रिकेट में अक्षर पटेल की ये पहली शतक है. इससे पहले वो लिस्ट ए क्रिकेट में 12 अर्धशतक लगा चुके थे और उनका हाईस्कोर नाबाद 98 रन रहा था, लेकिन अब उनके बल्ले से शतक निकला है. बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अक्षर पटेल पहली बार गुजरात के लिए खेलने उतरे थे. 

यह भी पढ़ें:  मुस्तफिजुर रहमान IPL से अब तक कुल कितनी कमाई कर चुके हैं? 5 फ्रेंचाइजियों का रह चुके हैं हिस्सा

अक्षर पटेल का लिस्ट ए करियर

अक्षर पटेल अपने लिस्ट ए करियर में कुल 171 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 71 वनडे मैच इंटरनेशनल खेले हैं. इन मैचों में अक्षर पटेल कुल 2850 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने लगभग 30 के औसत और 94 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए लिस्ट ए में कुल 203 विकेट लिए हैं. उन्होंने 4.30 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. ये दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup 2026: नामीबिया के स्क्वाड का ऐलान, जानिए वर्ल्ड कप के लिए किसे मिली टीम की कमान

axar patel Vijay Hazare Trophy
Advertisment