T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुआ टीम का ऐलान, यहां जानिए सिलेक्शन से जुड़ी 3 बड़ी बातें

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई की ओर से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू हो जाएगा

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई की ओर से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू हो जाएगा

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुआ टीम का ऐलान, यहां जानिए सिलेक्शन से जुड़ी 3 बड़ी बातें

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुआ टीम का ऐलान, यहां जानिए सिलेक्शन से जुड़ी 3 बड़ी बातें

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई की ओर से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू हो जाएगा, जबकि फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस वार्ता के जरिए टीम की घोषणा की है. आइए आपको मेगा ईवेंट के लिए चुनी गई टीम की 3 बड़ी बातों के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

शुभमन गिल बाहर 

शुभमन गिल का टी20 फॉर्मेट में खेलना लगातार सवालों के घेरे में था. एशिया कप 2025 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. साल 2025 में उन्होंने 15 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 24 की औसत के साथ सिर्फ 291 रन बनाए. अजीत अगरकर ने भी प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि शुभमन गिल बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन हाल के दिनों में रन कम बनने की वजह से उन्हें चयन के दायरे से बाहर रखा गया है. 

यह भी पढ़ें - Shubman Gill Dropped: "वो अच्छा खिलाड़ी है लेकिन..." शुभमन गिल क्यों हुए T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर? सूर्यकुमार ने बताई वजह

अक्षर पटेल उपकप्तान 

अक्षर पटेल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उपकप्तान चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भी उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी. चयन समिति का कहना है कि अक्षर अनुभवी खिलाड़ी हैं और मौजूदा टी20 सेटअप के रेगुलर सदस्य भी हैं. उनकी प्लेइंग एलेवन में जगह को लेकर भी कोई सवाल नहीं है. इसी के चलते उन्हें उपकप्तान चुना गया है. बता दें कि आईपीएल 2025 में ऑलराउंडर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की थी. लिहाजा उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है. 

ईशान किशन की एंट्री 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सबसे बड़ी हाईलाइट ईशान किशन का समावेश है. साल 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 517 रन बनाए, जिसमें से फाइनल में उन्होंने 49 गेंदों में 101 रन की नाबाद पारी खेलकर झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. ईशान के चयन के तर्क में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि संतुलन को देखते हुए टीम को ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज की दरकार है. इसीलिए जितेश शर्मा और शुभमन गिल को बाहर कर ईशान को मौका दिया गया है. 

यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, ईशान-रिंकू की हुई एंट्री

T20 world Cup 2026
Advertisment