T20 World Cup 2026 के लिए चुनी पाकिस्तान टीम में हारिस रऊफ को क्यों नहीं मिला मौका? हेड कोच ने दिया जवाब

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. मगर, टीम में हारिस रऊफ को शामिल नहीं किया गया है. माइक हेसन ने इसकी वजह बताई है...

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. मगर, टीम में हारिस रऊफ को शामिल नहीं किया गया है. माइक हेसन ने इसकी वजह बताई है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
t20 world cup 2026 why pakistan not pick haris rauf in icc events squad

t20 world cup 2026 why pakistan not pick haris rauf in icc events squad

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. पाक द्वारा चुनी गई टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में सौंपी गई है और पाकिस्तान के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज बाबर आजम की टीम में वापसी हुई है. मगर, गौर करने वाली बात है कि हारिस रऊफ को टीम में शामिल नहीं किया गया है. तो आइए जानते हैं कि उन्हें जगह क्यों नहीं मिल सकी.

Advertisment

माइकल हेसन ने बताया हारिस रऊफ को न चुनने की वजह?

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम में स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर हारिस रऊफ को जगह नहीं मिली है. इसके बाद से ही सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर रऊफ को जगह क्यों नहीं मिली, जिसपर खुद हेड कोच माइक हेसन ने वजह बताई.

माइक हेसन ने कहा, 'जब हमने श्रीलंका में सिर्फ़ तीन सीमर ले जाने का फैसला किया, तो जाहिर है कुछ अहम सीमर तो होंगे ही. वसीम जूनियर, अहमद दानियाल और हारिस रऊफ पर जरूर विचार किया गया था, लेकिन बदकिस्मती से इन्हें जगह नहीं मिली थी. जो तीन जा रहे हैं - शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सलमान मिर्जा, वे सभी गेम के तीनों फेज में गेंदबाजी कर सकते हैं, जो श्रीलंका में संभावित रूप से दो मैच खेलने पर बहुत जरूरी है.'

अच्छे फॉर्म में हैं रऊफ

ऑस्ट्रेलिया में खेले रहे बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 सीजन में हारिस रऊफ ने शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया. हारिस ने BBL 2025-26 सीजन में 11 मैचों में 20 विकेट लिए, लेकिन फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया.

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक वह 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 133 विकेट दर्ज हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया अगर T20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट, तो मिलेगी इतनी बड़ी सजा, पाक में खत्म हो जाएगा क्रिकेट

T20 world Cup 2026
Advertisment