इन 3 खिलाड़ियों की कुछ ही घंटों में चमकी किस्मत, रातों-रात मिला T20 World Cup 2026 का टिकट

T20 World Cup 2026: जिसका कोई नहीं होता, उसका भगवान होता है. इस कहावत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले सही साबित होते हुए देखा जा सकता है.

T20 World Cup 2026: जिसका कोई नहीं होता, उसका भगवान होता है. इस कहावत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले सही साबित होते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां एक पल में सब कुछ बदल जाता है. आज जो नहीं हुआ वो कल अचानक से हो जाता है. ऐसा ही कुछ भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुआ है. 7 फरवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले तीन ऐसे अभागे खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है, जिनको शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से उनके देशों ने बाहर कर दिया था. 

Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

अब इन तीन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में रातों-रात जगह बना ली है, लेकिन इसके लिए 3 अन्य खिलाड़ियों के साथ बहुत बुरा हुआ. उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जो खेल के मैदान पर किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए. दरअसल, तीन खिलाड़ी चोटिल होने के बाद अचानक टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. इनकी जगह पर तीन उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में उस समय जगह नहीं बना पाए थे. 

जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है, ये कहावत इन तीन खिलाड़ियों पर फिट बैठ जाती है. इन खिलाड़ियों को इनके चयनकर्ता और बोर्ड द्वारा नजरअंदाज किया गया और वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिया गया लेकिन अब इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा. 

3 खिलाड़ियों का कटा वर्ल्ड कप से पत्ता

ये तीन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को अब टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के बैटर टोनी डी जोरजी और डोनोवन फरेरा आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं.

डी जोर्जी को दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जबकि फरेरा को बाएं कंधे (क्लेविकल) में फ्रैक्चर हो गया. इन दोनों की जगह पर रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को जगह दी गई है.

इसके साथ ही न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने की वजह से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड की टीम में काइल जैमीसन को शामिल किया गया है. हालंकि काइल जैमीसन को न्यूजीलैंड ने पहले जब वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान किया था, तब ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा था लेकिन अब वो प्रमुख टीम का हिस्सा बन गए हैं.

साउथ अफ्रीका का नया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, मार्को जेनसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ और ट्रिस्टन स्टब्स.

न्यूजीलैंड का नया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, राचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.

ये भी पढ़ें :न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ घातक तेज गेंदबाज, जानिए किसने ली उसकी जगह

Tristan Stubbs T20 world Cup 2026 Ryan Rickelton
Advertisment