/newsnation/media/media_files/2026/01/23/adam-milne-2026-01-23-09-28-34.jpg)
Adam Milne Photograph: (ANI)
T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा झटका लगा है. उनका घातक तेज गेंदबाज अब टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हो गया है. इस खबर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट फैंस को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. न्यूजीलैंड की टीम लगातार चोट से जूझ रही है, अब उनका एक और स्टार तेज गेंदबाज चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है.
न्यूजीलैंड का खतरनाक गेंदबाज वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
इसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने लिखा, 'एडम मिल्ने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने की वजह से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह न्यूजीलैंड की टीम में काइल जैमीसन को शामिल किया गया है'.
मिल्ने को रविवार को साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में बॉलिंग करते समय चोट लगी थी, जिसके बाद हुए स्कैन से पता चला कि चोट कितनी गंभीर है. जैमीसन जो अभी भारत के न्यूजीलैंड व्हाइट-बॉल टूर का हिस्सा हैं, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, जबकि पहले उन्हें भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना गया था.
Adam Milne ruled out of the T20 World Cup.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2026
- Kyle Jamieson replaces Milne in the squad. pic.twitter.com/AwgLgy8y2J
न्यूजीलैंड के कोच ने बोली बड़ी बात
इस दौरान न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने मिल्ने के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'हम सभी एडम के लिए दुखी हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की थी और ईस्टर्न केप सनराइजर्स के लिए अपने आठ मैचों में अपना बेस्ट दे रहे थे. एडम के लिए यह बुरा समय है और हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं'.
वॉल्टर ने आगे कहा कि, 'जैमीसन एक सही रिप्लेसमेंट थे. यह बहुत अच्छा है कि काइल पहले से ही हमारे साथ इंडिया में हैं. वह हमारे पेस-बॉलिंग ग्रुप का एक जरूरी सदस्य हैं और इस टूर पर उन्होंने जबरदस्त शुरुआत की है. वह एक मेहनती खिलाड़ी हैं, उनके पास अच्छे स्किल्स और अनुभव हैं जो उन्हें टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेंगे'.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, राचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.
ये भी पढ़ें : T20 क्रिकेट में भारत की न्यूजीलैंड पर रन और विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत, जानिए उन मैचों की पूरी डिटेल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us