/newsnation/media/media_files/2026/01/15/t20-world-cup-2026-2026-01-15-12-52-28.jpg)
T20 World Cup 2026 Photograph: (ANI)
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. जर्सी लॉन्च कार्यक्रम के दौरान टीम के कप्तान दासुन शनाका मौजूद रहे, जिन्होंने जर्सी को पहनकर वॉक किया और क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस्तेमाल होने वाली जर्सी को फैंस के सामने लाया. श्रीलंका की जर्सी येलो और ब्लू कलर की है. इस बार टी-शर्ट को लगभग पूरा येलो रखा गया है, जबकि शोल्डर्स पर ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है. श्रीलंका की जर्सी देखने में काफी आकर्षक लग रही है.
श्रीलंका क्रिकेट ने पोस्ट कर दी जानकारी
इस जर्सी के लॉन्च के मौके पर श्रीलंका क्रिकेट ने पोस्ट कर लिखा, 'मूस क्लोथिंग ने आज श्रीलंका टीम की जर्सी लॉन्च की, जिसमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मॉडर्न परफॉर्मेंस इनोवेशन के साथ श्रीलंका की वर्ल्ड-क्लास एथिकल कपड़ों की विरासत को मिलाया गया है'.
इस नई जर्सी में श्रीलंका क्रिकेट का आइकॉनिक पीला रंग है, जिसे गहरे नीले रंग के एक्सेंट के साथ जोड़ा गया है, जो एनर्जी, एकता और कॉन्फिडेंस दिखाता है. मॉडर्न नाम और नंबरिंग स्टाइल एक कंटेंपरेरी इंटरनेशनल फिनिश देता है, जबकि कंधों पर खास नीली पाइपिंग देश की पहचान को सम्मान देती है.
हवादार फैब्रिक से बनी श्रीलंका की जर्सी
इस जर्सी में हल्के, हवादार फैब्रिक का इस्तेमाल करके बनाई गई है, जिसमें साइड मेश पैनल हैं जो एयरफ्लो को ऑप्टिमाइज करते हैं, जिससे अलग-अलग खेलने की कंडीशन में आराम, ड्यूरेबिलिटी और पीक परफॉर्मेंस सुनिश्चित होती है. यह लेटेस्ट लॉन्च श्रीलंका क्रिकेट और मूस के बीच जारी पार्टनरशिप को दिखाता है, जो 2023 में शुरू हुई थी, जिसमें मूस श्रीलंका क्रिकेट का ऑफिशियल क्रिकेट क्लोदिंग पार्टनर है.
नई जर्सी की लॉन्चिंग के दौरान श्रीलंका के कैप्टन दासुन शनाका के साथ मूस क्लोदिंग कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर हसीब उमर ने श्रीलंका क्रिकेट के प्रेसिडेंट मिस्टर शम्मी सिल्वा को सौंपा. इस मौके पर श्रीलंका क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर एश्ले डी सिल्वा भी मौजूद थे.
भारतीय क्रिकेट टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर चुकी है. श्रीलंका दूसरा देश बना गया है, जिसने वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है.
🚨 TEAM INDIA JERSEY FOR 2026 T20 WORLD CUP. 🚨 pic.twitter.com/Av5uYkr4xZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2025
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट में नहीं थम रहा ड्रामा, अब खिलाड़ियों और बोर्ड में बीच हुई तकरार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us