T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट में नहीं थम रहा ड्रामा, अब खिलाड़ियों और बोर्ड में बीच हुई तकरार

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट में ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक नया विवाद सामने आ गया है, जो टीम के खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ है.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट में ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक नया विवाद सामने आ गया है, जो टीम के खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Bangladesh players

Bangladesh players Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से होने वाली है. उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट में चल रहा ड्रामा थम नहीं रहा है. मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने मैच भारत में नहीं खेलने की मांग की और श्रीलंका में उसके मैच शिफ्ट करने की डिमांड आईसीसी के सामने रखी. इसको आईसीसी ने खारिज कर दिया. 

Advertisment

इस सब के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल का एक बयान आया. उन्होंने कहा कि, वर्ल्ड कप नहीं खेलने से हमें नुकसान होगा और ऐसा करने से हम 10 साल पीछे चले जाएंगे. इसके बाद बोर्ड के एक अधिकारी ने उन्हें भारत का एजेंट बताया. ये सभी विवाद अभी थमे भी नहीं थे कि अब एक और विवाद सामने आ गया है. 

क्रिकेटर्स और बोर्ड के डायरेक्टर के बीच छिड़ा विवाद

अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर नजमुल इस्लाम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बीच विवाद गहराता हुआ नजर आ रहा है. खिलाड़ियों ने नजमुल के एक विवादित बयान के बाद बोर्ड से उनके इस्तीफे की मांग की है. दरअसल, उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए सार्वजनिक तौर पर विवादित बयान दिया था. 

खिलाड़ियों ने की डायरेक्टर के इस्तीफे की मांग

आपको बता दें कि, नजमुल ने मीडिया से बात करते हुए बयान दिया कि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलने से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नहीं बल्कि टीम के खिलाड़ियों को नुकसान होगा. ये बयान क्रिकेटर्स को विवादित लगा और सभी एकजुट हो गए. अब सभी खिलाड़ियों से नजमुल के इस्तीफे की बीसीबी से मांग की है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आई प्रतिक्रिया

अब इस पूरे मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रतिक्रिया आई है. बोर्ड ने उन बयानों के लिए खेद व्यक्त किया है, जो गलत, आपत्तिजनक या दुख पहुंचाने वाले हैं. बोर्ड की ओर से साफ किया गया है कि, ऐसे बयान न तो बीसीबी के सिद्धांतों को दर्शाते हैं और न ही बांग्लादेश क्रिकेट की सेवा करने की जिम्मेदारी संभालने वालों आचरण से मेल खाते हैं.

इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से ये भी कहा गया है कि, जब तक कोई बयान बोर्ड के अधिकृत प्रवक्ता या मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के माध्यम से आधिकारिक रूप से जारी न किया जाए, तब तक बोर्ड किसी भी डायरेक्टर या बोर्ड सदस्य के बयान की जिम्मेदारी नहीं लेता हैं. 

ये भी पढ़ें :U-19 World Cup के इतिहास में भारत की 3 सबसे बड़ी जीत, जानिए कौन रहा इन मैचों का हीरो

Bangladesh Cricket Team T20 world Cup 2026 2026 T20 World Cup
Advertisment