U-19 World Cup के इतिहास में भारत की 3 सबसे बड़ी जीत, जानिए कौन रहा इन मैचों का हीरो

ICC Under-19 World Cup 2026: आज से अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. उससे पहले हम आपको भारतीय टीम की टूर्नामेंट के इतिहास की 3 सबसे बड़ी जीत के बारे में बताने वाले हैं.

ICC Under-19 World Cup 2026: आज से अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. उससे पहले हम आपको भारतीय टीम की टूर्नामेंट के इतिहास की 3 सबसे बड़ी जीत के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
India u-19

India u-19 Photograph: (X/BCCI)

ICC Under-19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत आज से यानी 15 जनवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और यूएसए की टीमों के बीच खेला जाने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया जीत के साथ अपना विजयी आगाज करना चाहेगी. भारतीय फैंस की नजरें 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जो लगातार भारत के लिए बल्ले के साथ धमाल मचा रहे हैं. अब उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. उससे पहले हम आपको अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक भारत को मिली सबसे बड़ी जीत के बारे में आपको बताने वाले हैं. 

Advertisment

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी 3 जीत 

1 - भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ मैच खेला. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 405 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 144 और राज बाबा ने 162 रनों की पारी खेली. यूगांडा की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 79 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 326 रनों से जीत दर्ज कर ली. ये रनों के लिहाज से भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है. 

2 - टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी के साथ मुकाबला खेला. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी 21.5 ओवर में 64 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अनुकूल रॉय ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. टीम इंडिया ने जीत के लिए मिले 65 रनों के लक्ष्य को 8 ओवर में 67 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 10 विकेट से जीत लिया. इस मैच में कप्तान पृथ्वी शॉ ने 57 रन बनाए. ये भारत की विकटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप में 4 बार 10 विकेट से जीत हासिल कर चुकी है. 

3 - मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला. 25 जनवरी को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवनीत रिक्की (108) और युवराज सिंह (58) के चलते 50 ओवर में 6 विकेट पर 284 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 34.5 ओवर में 114 पर ढेर हो गई और 170 रनों से हार गई. ये भारत की सबसे मजबूत मानी जाने वाली टीमों के सामने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत में से एक थी.  

ये खबर भी पढ़ें : क्यों विराट कोहली की सुरक्षा में बार-बार हो रही चूक? 5 मौके जब पिच पर पहुंचे फैंस, जानिए सजा का प्रावधान

Team India vaibhav suryavanshi Under 19 World Cup 2026
Advertisment