T20 World Cup 2026 के लिए हुआ साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, एडेन मार्करम करेंगे कप्तानी

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. स्क्वाड की कमान टीम के अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है.

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. स्क्वाड की कमान टीम के अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
south africa

south africa Photograph: (X/Proteas Men)

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक के बाद एक स्क्वाड का ऐलान हो रहा है. इसी कड़ी में अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का भी ऐलान हो गया है. भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट में टीम की कमान एडेन मार्करम को सौंपी गई है, जिनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. टीम में कगीसो रबाडा की वापसी हो रही है, जिन्होंने इंजरी के कारण हाल ही में भारत के साथ खेली गई सीरीज को मिस किया था.

Advertisment

साउथ अफ्रीका टीम का हुआ ऐलान

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे, जिन्हें कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है. स्क्वाड में कई युवा चेहरे नजर आ रहे हैं, जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे. इनमें कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ के नाम शामिल हैं. 

एडेन मार्करम करेंगे कप्तानी

एडेन मार्करम ने अब तक 35 टी-20 मैचों में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई है और 20 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें, मार्करम की कप्तानी में पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. जहां भारत से मिली हार के साथ ही इस टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर हो गया था.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश और एनरिक नॉर्किया.

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- 'इस बार कोई नहीं देखेने जाएगा T20 वर्ल्ड कप'

T20 world Cup 2026
Advertisment