/newsnation/media/media_files/2026/01/02/south-africa-2026-01-02-18-12-01.jpg)
south africa Photograph: (X/Proteas Men)
T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक के बाद एक स्क्वाड का ऐलान हो रहा है. इसी कड़ी में अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का भी ऐलान हो गया है. भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट में टीम की कमान एडेन मार्करम को सौंपी गई है, जिनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. टीम में कगीसो रबाडा की वापसी हो रही है, जिन्होंने इंजरी के कारण हाल ही में भारत के साथ खेली गई सीरीज को मिस किया था.
साउथ अफ्रीका टीम का हुआ ऐलान
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे, जिन्हें कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है. स्क्वाड में कई युवा चेहरे नजर आ रहे हैं, जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे. इनमें कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ के नाम शामिल हैं.
Aiden Markram leads a strong Proteas squad in the #T20WorldCup 💥
— ICC (@ICC) January 2, 2026
More 👉 https://t.co/GgVvSKdiCGpic.twitter.com/f5OaW8vnce
एडेन मार्करम करेंगे कप्तानी
एडेन मार्करम ने अब तक 35 टी-20 मैचों में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई है और 20 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें, मार्करम की कप्तानी में पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. जहां भारत से मिली हार के साथ ही इस टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर हो गया था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश और एनरिक नॉर्किया.
ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- 'इस बार कोई नहीं देखेने जाएगा T20 वर्ल्ड कप'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us