पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- 'इस बार कोई नहीं देखेने जाएगा T20 वर्ल्ड कप'

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाने वाला है. उससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है.

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाने वाला है. उससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Ashik Kumar
एडिट
New Update
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin Photograph: (instagram)

T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बार उन्होंने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है. अश्विन ने अपने इस बयान से टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर सवाल कड़े कर दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट में होने वाले मैचों पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Advertisment

अश्विन ने दिया टी20 वर्ल्ड कप पर बड़ा बयान 

अश्विन की मानें तो इस बार कोई भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखने वाला है. आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने इस दौरान यूएसए और नामीबिया जैसे छोटी टीमों का भी जिक्र किया है.

इस बार कोई टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखेगा - अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'इस बार कोई भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखने वाला है. इंडिया बनाम यूएसए और इंडिया बनाम नामीबिया जैसे मैच आपको सचमुच टी20 वर्ल्ड कप से दूर कर देते हैं. मैं 1996, 1999 और 2003 में जब स्कूल में था, तो वर्ल्ड कप खास लगता था. हम वर्ल्ड कप कार्ड इकट्ठा करते थे और शेड्यूल प्रिंट करवाते थे क्योंकि टूर्नामेंट हर चार साल में एक बार होता था. वह इंतजार अपने आप में खास बन जाता था.

उन्होंने आगे कहा कि, 'इंडिया पहले राउंड में ही इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों का सामना करती थी और इससे यह और भी रोमांचक हो जाता था. आज के जमाने में वह इंतजार की भावना गायब है'. अश्विन ने अपने इस बयान से एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

7 फरवरी से भारत में खेला जाएंगा टूर्नामेंट

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. इस बार 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है. टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन इस टूर्नामेंट में उतरने वाली है. सूर्यकुमार यादव के ऊपर भारत को जीत दिलाने का दारोमदार होगा.

ये भी पढ़ें :IND vs PAK Matches 2026: साल 2026 में 3 बार भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, तारीखें कर लीजिए नोट

Ravichandran Ashwin T20 world Cup 2026
Advertisment