/newsnation/media/media_files/2026/01/02/ravichandran-ashwin-2026-01-02-17-55-33.jpg)
Ravichandran Ashwin Photograph: (instagram)
T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बार उन्होंने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है. अश्विन ने अपने इस बयान से टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर सवाल कड़े कर दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट में होने वाले मैचों पर भी सवाल खड़े किए हैं.
अश्विन ने दिया टी20 वर्ल्ड कप पर बड़ा बयान
अश्विन की मानें तो इस बार कोई भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखने वाला है. आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने इस दौरान यूएसए और नामीबिया जैसे छोटी टीमों का भी जिक्र किया है.
इस बार कोई टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखेगा - अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'इस बार कोई भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखने वाला है. इंडिया बनाम यूएसए और इंडिया बनाम नामीबिया जैसे मैच आपको सचमुच टी20 वर्ल्ड कप से दूर कर देते हैं. मैं 1996, 1999 और 2003 में जब स्कूल में था, तो वर्ल्ड कप खास लगता था. हम वर्ल्ड कप कार्ड इकट्ठा करते थे और शेड्यूल प्रिंट करवाते थे क्योंकि टूर्नामेंट हर चार साल में एक बार होता था. वह इंतजार अपने आप में खास बन जाता था.
R Ashwin's latest take on the upcoming T20 World Cup 2026 is spot on and thought-provoking! 🏏
— RSB 🏏 (@13Ranny_tweets) January 2, 2026
"No one is going to watch the ICC T20 World Cup this time. Matches like India vs USA and India vs Namibia literally pull you away from the T20 World Cup.
Back in 1996, 1999, and 2003,… pic.twitter.com/olxajaPE0k
उन्होंने आगे कहा कि, 'इंडिया पहले राउंड में ही इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों का सामना करती थी और इससे यह और भी रोमांचक हो जाता था. आज के जमाने में वह इंतजार की भावना गायब है'. अश्विन ने अपने इस बयान से एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.
7 फरवरी से भारत में खेला जाएंगा टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. इस बार 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है. टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन इस टूर्नामेंट में उतरने वाली है. सूर्यकुमार यादव के ऊपर भारत को जीत दिलाने का दारोमदार होगा.
ये भी पढ़ें :IND vs PAK Matches 2026: साल 2026 में 3 बार भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, तारीखें कर लीजिए नोट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us