IND vs PAK Matches 2026: साल 2026 में 3 बार भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, तारीखें कर लीजिए नोट

IND vs PAK Matches 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2026 में कई मुकाबले होने वाले हैं. आइए उन मैचों की डेट और टूर्नामेंट्स के बारे में बताते हैं.

IND vs PAK Matches 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2026 में कई मुकाबले होने वाले हैं. आइए उन मैचों की डेट और टूर्नामेंट्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs PAK Match 2026 when which tournament

IND vs PAK Match 2026 when which tournament

IND vs PAK Matches 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिलता है. ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं. साल 2026 में कई बड़े इवेंट्स होने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन टूर्नामेंट्स के बारे में बताते हैं, जिनमें इस साल भारत-पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत देखने को मिल सकती है.

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत होने वाली है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है.

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी 2025 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भिड़ना तय है, लेकिन इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत होने की संभावना रहेगी. हालांकि, इसका फैसला तो टूर्नामेंट के दौरान ही हो सकेगा.

अंडर-19 वर्ल्ड कप

साल 2026 में अंडर-19 विश्व कप का भी होने वाला है. इसकी शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है. भारत और पाकिस्तान का इस प्रतियोगिता में भिड़ना तय नहीं है. क्योंकि दोनों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. सुपर-6 में भी मुकाबला नहीं हो पाएगा, लेकिन सेमी-फाइनल और फाइनल में भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के सामने आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका मिलेगा.

महिला टी20 वर्ल्ड कप

मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही इस साल महिला टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम खिताबी जीत की दावेदारी पेश करती नजर आएगी. 12 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मुकबले से हो जाएगी. वहीं भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, मुकाबला 14 जून को बर्मिंघम में तय है. दोनों टीमों के लिए एक दूसरे को हराना जरूरी है क्योंकि इसी गुप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: इन बल्लेबाजों ने भारत के लिए पिछले 5 सालों में मचाया धमाल, जानिए किसके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन

IND vs PAK
Advertisment