T20 World Cup 2026: जिस खिलाड़ी को IPL में किया गया है बैन, उसे मिली टी-20 वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीमों का ऐलान हो रहा है. इस बीच इंग्लैंड ने भी टीम की घोषणा की और उन्होंने उस खिलाड़ी को कप्तान बनाया, जिसे आईपीएल से बैन कर दिया गया है.

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीमों का ऐलान हो रहा है. इस बीच इंग्लैंड ने भी टीम की घोषणा की और उन्होंने उस खिलाड़ी को कप्तान बनाया, जिसे आईपीएल से बैन कर दिया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup 2026 player who banned from IPL has been made captain

T20 World Cup 2026 player who banned from IPL has been made captain

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम में लियाम लिविंगस्टोन जैसा विस्फोटक बल्लेबाज नहीं है. वहीं, जेमी स्मिथ को भी नहीं चुना गया है. मेगा इवेंट में टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है, जिसे आईपीएल से बैन कर दिया गया है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर हैरी ब्रूक हैं, जो टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

Advertisment

आईपीएल से बैन क्यों हुए हैरी ब्रूक?

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर हैरी ब्रूक ने ऐसा भी क्या कर दिया, जिसके कारण उन्हे आईपीएल से बैन झेलना पड़ रहा है. दरअसल, पिछले साल आईपीएल टीम में चुने जाने के बाद भी उन्होंने आखिरी वक्त पर खेलने से इनकार कर दिया था. इसी के चलते बीसीसीआई ने 2 साल के लिए उन्हें आईपीएल से बैन कर दिया था.

यानी वह इस साल भी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. आपको बता दें, आईपीएल का नियम है कि यदि कोई खिलाड़ी ऑक्शन में बिकता है और उसके बाद वह खेलने से इनकार करता है, तो उसे 2 सालों का बैन झेलना पड़ेगा.

8 T20I मैचों की कप्तानी कर चुके हैं ब्रूक

जोस बटलर के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रूक को कप्तानी सौंपी. अप्रैल 2025 में उन्होंने कमान संभाली और अपनी पहली सीरीज में ही उन्होंने वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी हैरी इंग्लैंड की अगुवाई करते नजर आएंगे. आंकड़ों की बात करें, तो ब्रूक ने 8 टी-20 आई मैचों में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी की है, जिसमें 5 मैचों में जीत दिलाई और 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

T20 World Cup 2026 के लिए हुआ इंग्लैंड टीम का ऐलान: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग, ल्यूक वुड.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए हुआ इंग्लैंड टीम का ऐलान, 8 मैच में कप्तानी करने वाला संभालेगा टीम की कमान

T20 world Cup 2026
Advertisment