/newsnation/media/media_files/2025/12/30/t20-world-cup-2026-oman-squad-announced-jatinder-singh-captain-2025-12-30-17-55-05.jpg)
t20 world cup 2026 oman squad announced jatinder singh captain
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक के बाद एक क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहा है. सुबह ही इंग्लैंड ने टीम की घोषणा की थी और अब ओमान ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान जतिंद्र सिंह को सौंपी गई है, जो लुधियाना से आते हैं. टूर्नामेंट में ओमान की टीम को अपना पहला मैच 9 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है.
ओमान की टीम का हुआ ऐलान
टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके लिए एक के बाद एक स्क्वाड का ऐलान हो रहा है. इसी क्रम में अब ओमान की टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. स्क्वाड की कमान जतिंद्र सिंह को सौंपी गई है. ओमान ICC T20 वर्ल्ड कप में चौथी बार हिस्सा लेने वाला है, जिसमें वह छाप छोड़ना चाहेगा. आने वाले एडिशन में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप B में रखा गया है.
Oman have named the squad that will look to leave a mark at the ICC Men's #T20WorldCup 2026 🙌https://t.co/uBdNOV7huf
— ICC (@ICC) December 30, 2025
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें, तो ओमान की टीम को ग्रुप बी में रखा गया था. उस टूर्नामेंट में ये टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हुई थी. उसने 4 मैच खेले थे और चारों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब ये टीम मजबूत वापसी कर टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान का स्क्वाड
जतिंद्र सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफयान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा
ग्रुप-ए: भारत, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान
ग्रुप-बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप-सी: इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप-डी: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात
ये भी पढ़ें: पांचवें T20 मैच में स्मृति मंधाना के पास है महारिकॉर्ड बनाने का मौका, छोड़ सकती हैं शुभमन गिल को पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us