IPL के 13 करोड़ी खिलाड़ी का वर्ल्ड कप से पत्ता साफ, जानिए क्या है टीम से बाहर होने की वजह

T20 World Cup 2026: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिस पर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश हुई थी.

T20 World Cup 2026: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिस पर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश हुई थी.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Liam Livingstone

Liam Livingstone Photograph: (X/RCB)

T20 World Cup 2026: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान हैरी ब्रुक को दी गई है, जबकि पूर्व टी20 कप्तान जोस बटलर को टीम में जगह दी गई है. टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाने वाला है. यहां की पिचें स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. ऐसे में टीम में रेहान अहमद, जैकब बेथेल, लियाम डॉसन, विल जैक्स और आदिल राशिद के रूप में 5 स्पिन विकल्पों को रखा गया है. 

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम ऐलान कर इंग्लैंड ने सभी को हैरान भी कर दिया है. उन्होंने उस स्टार ऑलराउंडर को स्क्वाड से बाहर कर दिया है, जिस पर इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में पैसों की जमकर बरसात हुई थी. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन हैं. 

13 करोड़ वाले खिलाड़ी को इंग्लैंड ने किया बाहर

लिविंगस्टोन पर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पानी की तरह पैसा बहाया था. 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बोली में पछाड़कर 13 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर खरीदा था. 

लिविंगस्टोन ने आईपीएल में मचाया धमाल

लिविंगस्टोन पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे, जबकि दूसरे राउंड में वो हैदराबाद के हो गए थे. उन्होंने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने आईपीएल के 49 मैचों में 7 अर्धशतकों के साथ 1051 रन बनाए हैं. उनके नाम 13 विकेट भी दर्ज हैं. 

इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में लिविंगस्टोन के आंकड़े

लिविंगस्टोन बल्ले के साथ मैच को खत्म करने और तूफानी शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इंग्लैंड का उन्हें वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप करना उनके लिए घातक साबित हो सकता है. उनका हालिया प्रदर्शन काफी लचर रहा है, जो उनके वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने की वजह है. वो इंडिया की पिचों पर गेंद और बल्ले दोनों के साथ अहम योगदान दे सकते थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 60 टी20 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 955 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिविंगस्टोन ने 33 विकेट लिए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल ,जोस बटलर, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग, ल्यूक वुड.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 के लिए हुआ इंग्लैंड टीम का ऐलान, 8 मैच में कप्तानी करने वाला संभालेगा टीम की कमान

Liam Livingstone T20 world Cup 2026 IPL 2026
Advertisment