T20 World Cup 2026 के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड का हुआ ऐलान, ये विकेटकीपर बल्लेबाज बना कप्तान

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम की कप्तान लिटन दास को दी गई है.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम की कप्तान लिटन दास को दी गई है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Bangladesh squad

Bangladesh squad Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास टीम की अगुवाई करेंगे. बांग्लादेश ने अब तक हर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है लेकिन अभी तक वो सेमीफाइनल या उससे आगे के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया है. अब लिटन दास के पास टीम को ट्रॉफी जिताने का जिम्मा होगा.

Advertisment

इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार

इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद की अनुभवी जोड़ी विरोधी टीमों के लिए चिंता का विषय बन सकती है. इन दोनों के ऊपर टीम का बॉलिंग अटैक पर बहुत ज्यादा निर्भर रहेंगे. स्पिनर महेदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन उन पिचों पर बहुत काम आएंगे जो टर्न में मदद करेंगी, इनकी स्पिन गेंदबाजी से बचना किसी के लिए आसान नहीं होगा

इन बल्लेबाजों से होगी टीम को उम्मीद 

बांग्लादेश की टीम में बैटिंग का दारोमदार कप्तान लिटन दास पर बहुत ज्यादा होगा, लेकिन तनजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बहुत जरूरी भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा सैफ हसन, तौहीद ह्रदय, शमीम हुसैन और काजी नूरुल हसन सोहन भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं, जो वर्ल्ड कप में बल्ले के साथ धमाल मचा सकते हैं. 

बांग्लादेश के सामने होगी इन टीमों की चुनौती

आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से करने वाली है. टीम कोलकाता में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. बांग्लादेश को शुरू से ही चुनौती मिलेगी क्योंकि वे इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, नेपाल और इटली वाले एक मुश्किल ग्रुप में हैं, जिसमें से सिर्फ दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी.

बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का स्क्वाड 

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद ह्रदय, शमीम हुसैन, काजी नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिज़ुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन, शोरीफुल इस्लाम.

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप मैच

  • बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज: 7 फरवरी, कोलकाता
  • बांग्लादेश बनाम इटली: 9 फरवरी, कोलकाता
  • बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: 14 फरवरी, कोलकाता
  • बांग्लादेश बनाम नेपाल: 17 फरवरी, मुंबई

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: इस स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो भड़का पूर्व क्रिकेटर, जानिए क्या कहा

Litton Das bangladesh squad T20 world Cup 2026
Advertisment