/newsnation/media/media_files/2026/01/04/mohammed-shami-2026-01-04-12-44-12.jpg)
Mohammed Shami Photograph: (instagram)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से होने वाली है. उससे पहले इस सीरीज के लिए 3 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया. इस 15 सदस्यीय स्क्वाड में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है. शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिल पाई है. मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिलने पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शमी को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZpic.twitter.com/8Qp2WXPS5P
इरफान का शमी पर बड़ा बयान
इरफान पठान ने कहा, 'सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मोहम्मद शमी हैं. उनका क्या फ्यूचर है? वो ऐसे प्लेयर नहीं हैं, जो हाल में आए और कुछ मैच खेले. उन्होंने 450-500 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं, जो एक बड़ा नंबर है'.
इरफान पठान ने आगे बात करते हुए कहा, 'सभी के साथ ये होता है. हालांकि, शमी ने 200 ओवर डाल दिए हैं. इतने ओवर फेंकने के बाद भी फिटनेस पर अगर सवाल है, तो उन्होंने अपनी फिटनेस दिखा दी है. इससे ज्यादा क्या सुधार चाहिए. सिर्फ सिलेक्शन कमेटी को ही पता है कि वो क्या सोच रहे हैं'.
IPL में प्रदर्शन कर मिलेगी जगह
इरफान की मानें तो, आईपीएल 2026 में अगर शमी शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें कोई इग्नोर नहीं कर पाएगा और टीम में जगह दी जाएगी. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैं उनकी जगह होता, तो मैं IPL में तबाही मचा देता. नई गेंद लेता और उस लेवल पर परफॉर्म करता. घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात होती है लेकिन आईपीएल में आपको अपनी फिटनेस दिखानी होती है. इसके बाद कोई आपको नजरअंदाज नहीं कर सकता. पूरी दुनिया आईपीएल देखती है. अगर आप वहां परफॉर्म करेंगे, तो स्क्वाड में दोबारा जगह बन जाएगी'.
शमी का घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक पांच मैचों में 22.27 की औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं. इस सीजन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अब तक 16 मैचों में कुल 47 विकेट लिए हैं. उन्होंने रणजी में 4 मैचों में 20 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : विजय हजारे के सिक्सर किंग बने रुतुराज गायकवाड़, भारत के इस स्टार बल्लेबाज को छोड़ा पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us