T20 World Cup 2026 के लिए अफगानिस्तान के स्क्वाड का ऐलान, जानिए किसे मिली कप्तानी

T20 World Cup 2026 : अफगानिस्तान ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है.

T20 World Cup 2026 : अफगानिस्तान ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Afghanistan Cricket Team

Afghanistan Cricket Team Photograph: (X/ICC)


T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. उससे पहले एक के बाद एक टीम अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं. अब इसी कड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है, जो भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए तैयार है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसे वो अब इन 15 खिलाड़ियों के साथ जारी रखना चाहेगी. 

Advertisment

राशिद खान को मिली टीम की कप्तानी

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही टीम में अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी जगह दी गई है. वर्ल्ड कप के लिए टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, गुलबदीन नायब और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जदरान.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रिजर्व खिलाड़ी

अल्लाह गजनफर, एजाज अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी.

अफगानिस्तान कब करेगी अपने अभियान का आगाज

आपको बता दें कि, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 8 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेलेगी. ये ग्रुप स्टेज का मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:00 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टक्कर 11 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जो इस प्रकार हैं.

ग्रुप-ए: भारत, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान
ग्रुप-बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप-सी: इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप-डी: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात

ये भी पढ़ें : Sarfaraz Khan ने टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी, 9 चौके और 14 छक्के लगाकर जड़ा तूफानी शतक

rashid khan afghanistan squad T20 world Cup 2026
Advertisment