जीत से साथ लौटना चाहेगी टीम इंडिया, नामीबिया से मुकाबला आज

भारत और नामीबिया (India vs Namibia) के मुकाबले के बाद T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 स्टेज का भी खात्मा होगा. इसके बाद शुरू होगी सेमीफाइनल की दौड़, इस रेस में भारत और नामीबिया दोनों ही बाहर निकल चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
virat

जीत से साथ लौटना चाहेगी टीम इंडिया( Photo Credit : file photo)

भारत और नामीबिया (India vs Namibia) के मुकाबले के बाद T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 स्टेज का भी खात्मा होगा. इसके बाद शुरू होगी सेमीफाइनल की दौड़, इस रेस में भारत और नामीबिया दोनों ही बाहर निकल चुके हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों की चाहत होगी कि इस आखिरी मैच में वे अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकें और अंत बड़ी जीत के साथ हो. T20 की इंटरनेशनल पिच पर भारत और नामीबिया इससे पहले कभी आमने-सामने नहीं आए. इसका अर्थ है कि ये पहली बार होगा जब ये दो टीमें क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक दूसरे का सामना करेंगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: T20 विश्‍व कप 2021 : सेमीफाइनल की लाइनअप तैयार, जानिए किस टीम का किससे मुकाबला

सेमीफाइनल की लाइनअप तैयार

अफगानिस्तान की हार ने भारतीय खिलाड़ियों को निराश किया है. ऐसे में नामीबिया की टीम चाहेगी कि इस आखिरी मैच में वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाए और बड़ा उल्टफेर करे. T20 इंटरनेशनल के अलावा पहले भारत और नामीबिया 18 साल पहले यानी वर्ष 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने टकरा चुकी हैं. उस मैच में भारत ने नामीबिया को 181 रन के बड़े अंतर से करारी हार दी थी.  

T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और नामीबिया अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलने उतरेंगी. बीते 4 मुकाबलों में भारत ने दो मैच जीते और 2 हारे हैं. वहीं नामीबिया ने जीत का स्वाद सिर्फ 1  मैच में चखा है. गौरतलब है कि टीम इंडिया सुपर-12 से बाहर हो गई. कीवी टीम की इस  जीत के साथ ही भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है. कीवी टीम 5 मैच में 4 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। पाकिस्तान ने 4 मैच में 4 जीत दर्ज की है. इसके साथ पाक ने पहले ही अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली थी.  

HIGHLIGHTS

  • यह पहली बार होगा जब ये दो टीमें क्रिकेट के इस फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी
  • वर्ष 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने टकरा चुकी हैं

Source : News Nation Bureau

world cup t20 T20 World Cup
      
Advertisment