/newsnation/media/media_files/2025/12/18/ishan-kishan-6-2025-12-18-18-31-09.jpg)
Ishan Kishan Century
Syed Mushtaq Ali Trophy Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलीट फॉर्मेट का फाइनल मैच हरियाणा और झारखंड टीम के बीच खेला जा रहा है. हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने 3 विकेट 262 रनों पर स्कोर खड़ा किया है. झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने 101 और कुमार कुशाग्र ने 81 रनों की तूफानी पारी खेली.
ईशान किशन - कुमार कुशाग्र ने दिलाई झारखंड को तेज शुरुआत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में झारखंड के लिए कप्तान ईशान किशन और विराट सिंह ओपनिंग करने उतरे, लेकिन विराट सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन और कुमार कुशाग्र का तूफान देखने को मिला. दोनों बल्लेबाजों ने हरियाणा गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद ईशान किशन शतक लगाकर आउट हुए.
ईशान किशन का शतक, कुमार कुशाग्र का अर्धशतक
ईशान किशन ने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया. इसके बाद 49 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंन 6 चौके और 10 छक्के लगाए. वहीं कुमार कुशाग्र अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने तूफानी पारी खेली. कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद रॉबिन मिंज 14 गेंदों पर 31 रन और अनुकूल रॉय 20 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे इस तरह झारखंड ने 3 विकेट पर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया.
Leading from the front! 🫡
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
Ishan Kishan with a magnificent hundred in the #SMAT final 💯
The Jharkhand captain walks back for 1⃣0⃣1⃣(49) 👏
Updates ▶️ https://t.co/3fGWDCTjoo@IDFCFIRSTBank | @ishankishan51pic.twitter.com/PJ7VI752wp
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
झारखंड टीम की प्लेइंग 11- ईशान किशन (विकेटकीपर, कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्णा, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर.
हरियाणा टीम की प्लेइंग 11 - अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, आशीष सिवाच, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: अहमदाबाद में कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, यहां पहली बार साउथ अफ्रीक से होगी भिड़ंत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us