India Russia defence deal: आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम? भारत-रूस रक्षा सहयोग से बढ़ी ताकत
भारत का चीनी सेक्टर 1.3 लाख करोड़ रुपए का उद्योग बना : प्रल्हाद जोशी
हमारी दोस्ती घाना के प्रसिद्ध अनानास से भी ज्यादा मीठी : पीएम मोदी
पुरी में बहुड़ा यात्रा की तैयारियां पूरी, कलेक्टर चंचल राणा ने दिलाया सुचारू व्यवस्था का भरोसा
मध्य प्रदेश के मदरसों में छात्रवृत्ति घोटाला करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : सनवर पटेल
मां-बेटे का डांस वीडियो हुआ वायरल, किसी ने कहा ‘कमाल का टैलेंट’, तो किसी ने किया ट्रोल
Train Cancelled : घूमने का प्रोग्राम बनाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने रद्द कर दी इतनी ट्रेनें
नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन भारत को तकनीकी विकास के भविष्य के लिए करेगा तैयार : उद्योग
ओडिशा : अंगुल में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान की शुरुआत, धर्मेंद्र प्रधान ने किया पौधरोपण

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy : बड़ौदा की लगातार चौथी जीत, गुजरात ने 8 विकेट से जीता मैच

कप्तान केदार देवधर के नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर बड़ौदा ने मोती बाग स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में महाराष्ट्र को 60 रनों से हरा दिया.

कप्तान केदार देवधर के नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर बड़ौदा ने मोती बाग स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में महाराष्ट्र को 60 रनों से हरा दिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ball

Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Tournament( Photo Credit : File)

कप्तान केदार देवधर के नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर बड़ौदा ने मोती बाग स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में महाराष्ट्र को 60 रनों से हरा दिया. बड़ौदा की ग्रुप सी में चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और टीम 16 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. महाराष्ट्र को चार मैचों में तीसरी हार मिली है और वह चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : INDvsAUS : रोहित शर्मा जिस शॉट पर आउट हुए, वो फिर से खेलेंगे, जानिए क्यों 

बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए देवधर ने 71 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के लगाए. उनके अलावा विक्रम सोलंकी ने नाबाद 28 रन बनाए. महाराष्ट्र की ओर से तेजिंदर सिंह ने दो और मुकेश चौधरी और एसएस बाचव ने एक-एक विकेट लिए. 159 रनों के लक्ष्य के आगे महाराष्ट्र की टीम 98 रन पर आलआउट हो गई. टीम के लिए नौशाद शेख ने 32 और केदार जाधव ने 25 रन बनाए. बड़ौदा की ओर से अतीत सेठ ने चार, निनंद रत्वा ने तीन और एल मेरीवाला ने दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : खुलासा : सिडनी में सुरक्षाकर्मी ने भारतीय दर्शक पर की थी नस्लीय टिप्पणी

उधर गुजरात ने एफबी कॉलोनी ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हरा दिया. मैदान गीला होने के कारण मैच 5-5 ओवरों का ही खेला गया. गुजरात की चार मैचों में तीसरी जीत है और टीम 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. छत्तीसगढ़ को चार मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 63 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए विशाल कुशवाह ने 20, हरप्रीत सिंह ने 14 और शशांक ने 14 रन बनाए. गुजरात के लिए पीयूष चावला ने दो और कप्तान अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. गुजरात ने 64 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए रीपल पटेल ने 32 और ध्रुव रावल ने नाबाद 19 रन बनाए.

Source : IANS

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 Mushtaq ALi Trophy
      
Advertisment