/newsnation/media/media_files/2025/08/23/virat-kohli-ipl-update-2025-08-23-16-11-23.jpg)
virat kohli ipl update Photograph: (social media)
Virat Kohli IPL Retirement: टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं और साथ ही आईपीएल में भी खेलते नजर आते हैं. विराट अभी पूरी तरह फिट हैं और आगे लंबे वक्त तक आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन, सच्चाई तो ये है कि उन्हें भी एक ना एक दिन रिटायरमेंट लेना ही होगा. मगर, अब साथी खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि विराट कब तक आईपीएल में खेलेंगे.
IPL से कब रिटायरमेंट लेंगे विराट कोहली?
विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करते हैं और वह टीम के ही नहीं बल्कि इस लीग के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से भी एक हैं. ऐसे में जब वह रिटायरमेंट लेंगे, तो एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटेगा. इस बीच आरसीबी की ओर से खेलने वाले और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले स्वास्तिक चिकारा ने बताया है कि विराट आईपीएल रिटायरमेंट के बारे में क्या सोचते हैं?
स्वास्तिक चिकारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, 'आईपीएल 2025के दौरान विराट भैया ने कहा था कि तब तक क्रिकेट खेलूंगा, जब तक मैं पूरी तरह से फिट हूं. ये इंपैक्ट खिलाड़ी की तरह नहीं खेलूंगा. मैं शेर की तरह खेलूंगा. मैं पूरे 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बल्लेबाजी करने के लिए भी आऊंगा. जिस दिन मैंने इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेला, उस दिन मैं क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा.'
IPL 2025 में विराट ने किया था शानदार प्रदर्शन
IPL 2025 में विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को पहली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई.सीजन में विराट ने 15 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 144.71 की स्ट्राइक रेट और 54.75 के औसत से 657 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले थे.
वहीं, विराट के ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 267 मैच खेले हैं, जिसमें 132.86 की स्ट्राइक रेट और 39.55 के औसत से 8661 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक र 63 अर्धशतक निकले थे.
ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI देगी फेयरवल? राजीव शुक्ला ने दिया ये जवाब