क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI देगी फेयरवल? राजीव शुक्ला ने दिया ये जवाब

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर लगातार चर्चा जारी है. इस बीच जब राजीव शुक्ला से रोहित शर्मा और विराट कोहली से फेयरवेल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर लगातार चर्चा जारी है. इस बीच जब राजीव शुक्ला से रोहित शर्मा और विराट कोहली से फेयरवेल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rajeev shukla talk about rohit sharma and virat kohli farewell match

rajeev shukla talk about rohit sharma and virat kohli farewell match Photograph: (SOCIAL MEDIA)

क्रिकेट के गलियारों में लगातार रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज दोनों की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज हो सकती है. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इसपर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित और विराट को फेयरवेल देने के सवाल पर जवाब दिया है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए.

रोहित-विराट पर क्या बोले राजीव शुक्ला?

Advertisment

इंटरव्यू के दौरान BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या, रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऐसा फेयरवेल मिलेगा जैसे सचिन तेंदुलकर को मिला था?

इस सवाल का जवाब देते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, 'अभी वो रिटायर कहां हुए हैं अभी रोहित शर्मा- विराट कोहली दोनों वनडे क्रिकेट खेलेंगे. अभी संन्यास की बात, आप उनकी विदाई की बात क्यों कर रहे हैं. दोनों अभी खेल रहे हैं, इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और हमारी पॉलिसी बड़ी क्लीयर है... हम किसी प्लेयर को कभी नहीं कहते हैं कि आप रिटायर हो, खिलाड़ी को ही इसका फैसला करना होता है. खिलाड़ी जो भी फैसला करता है, हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं.'

'फिट हैं और अच्छा खेल भी रहे हैं'

राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि जब उनके वनडे से जाने का समय आएगा, तब फेयरवेल के बारे में सोचेंगे. उनका कहना है कि विराट और रोहित अभी काफी फिट हैं और वह अच्छा खेल रहे हैं.

BCCI उपाध्यक्ष ने आगे कहा, 'जब वो वनडे से जाने का डिसाइड करें तो ये आप बोल देना कि भाई फैंस चाहते हैं तुम्हें प्रॉपर फेयरवेल मिले तो वो बीसीसीआई को इस बारे में बोलेंगे. आप लोग पहले से ही फेयरवेल कराने लगे. अरे अभी विराट कोहली बहुत फिट है, अच्छा खेल रहा है, रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं. पता नहीं आप लोग अभी क्यों फेयरवेल के लिए परेशान हो रहे हो.'

ये भी पढ़ें: सिराज को RCB टीम में न रखने के पीछे ये खिलाड़ी था वजह, फ्रेंचाइजी ने कर दिया खुलासा

ये भी पढ़ें:'भारतीय टीम एक बार फिर से ट्रॉफी जीतेगी', एशिया कप को लेकर पूर्व दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma विराट कोहली रोहित शर्मा बीसीसीआई Rajeev Shukla राजीव शुक्ला
Advertisment