'मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं', लगातार 21 पारियों में फ्लॉप होने के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव, बयान हुआ वायरल

Suryakumar Yadav : भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने धर्मशाला में मैच जीतने के बाद अपने फॉर्म पर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा.

Suryakumar Yadav : भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने धर्मशाला में मैच जीतने के बाद अपने फॉर्म पर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suryakumar Yadav talk about his form says not out of form but definitely out of runs

Suryakumar Yadav talk about his form says not out of form but definitely out of runs

Suryakumar Yadav : साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच को भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. मगर, इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने निराश किया और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए. ये लगातार 21वीं पारी ती, जिसमें सूर्या बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. मगर, मैच खत्म होने के बाद सूर्या ने अपने फॉर्म के बारे में बात की. सूर्या का कहना है कि वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं है, सिर्फ आउट ऑफ रन हैं.

Advertisment

अपने फॉर्म को लेकर क्या बोले Suryakumar Yadav?

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अब अपने फॉर्म पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, "बात यह है कि मैं नेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहा हूं और जब मैच आएगा, जब रन बनाने होंगे, तो वे जरूर बनेंगे. लेकिन हां, मैं रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं, मैं आउट ऑफ फॉर्म मेंनहीं हूं, सिर्फ रन नहीं बना पा रहा हूं."

सूर्यकुमार यादव ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक के बाद एक लगातार खराब बैटिंग प्रदर्शन करते हुए अब एक बेहद शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। सूर्यकुमार अब पूरी दुनिया में एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय के अंदर सबसे खराब बल्लेबाजी औसत दर्ज करने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस साल सिर्फ 14.20 के औसत से रन बनाए हैं जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है (ICC फुल मेम्बर टीमों में). 

ऐसा रहा है सूर्या का प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव की पिछली 21 पारियों पर गौर करें, तो उन्होंने 21 (17), 4 (9), 1 (4), 0 (3), 12 (7), 14 (7), 0 (4), 2 (3), 7* (2), 47* (37), 0 (3), 5 (11), 12 (13), 1 (5), 39* (24), 1 (4), 24 (11), 20 (10), 12 (11), 5 (4), 12 (11) रन बनाए हैं. इस तरह उन्होंने 13.27 के औसत से 239 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने स्टेडियम में मौजूद इस बच्ची को डेडिकेट किया अपना POTM अवॉर्ड, जानिए क्या है उससे रिश्ता

SURYAKUMAR YADAV
Advertisment