/newsnation/media/media_files/2025/12/15/ind-vs-sa-indian-pacer-arshdeep-singh-dedicate-his-potm-award-to-his-niece-2025-12-15-09-41-44.jpg)
IND vs SA indian pacer arshdeep singh dedicate his potm award to his niece
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लाजवाब गेंदबाजी की और मेहमान टीम को 117 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को अर्शदीप ने एक खास शख्स को डेडिकेट किया. आइए जानते हैं कि वो कौन है...
अर्शदीप सिंह ने किसे डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड?
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल की वापसी की और धर्मशाला में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. अर्शदीप ने सिर्फ 13 रन खर्च करके 2 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. अर्शदीप ने अपने इस खास अवॉर्ड को अपनी 10 महीने की भतीजी को समर्पित किया, जो रविवार को एचपीसीए स्टेडियम में मौजूद थी.
Arshdeep Singh dedicated his POTM Award to his niece. 🥹❤️ pic.twitter.com/JIjo220GgU
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2025
पिछले मैच के प्रदर्शन पर बोले अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे टी-20 में तो अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी कर वापसी की. मगर, पिछले मैच में उन्होंने एक ओवर में 7 वाइड और अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 वाइड बॉल्स फेंकी थी, जिसने सभी को हैरान किया था. उस मैच में उनकी काफी पिटाई भी हुई थी, जहां 54 रन लुटाए थे और विकेट निकालने में भी सफल नहीं हुए थे. हालांकि, अब अर्शदीप ने अपने पिछले प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब आप इस स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं, तो कभी-कभी दिन आपके हिसाब का नहीं होता है.
अर्शदीप ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, 'इस स्तर पर खेलते समय, कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप अपनी इच्छानुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते. पिछला मैच एक खराब दिन था, इसलिए इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना (इस मैच में बढ़िया गेंदबाजी करना) अच्छा लग रहा है.'
भारतीय गेंदबाजों ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन
धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों की ओर से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. अर्शदीप सिंह के अलावा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भी 2-2 विकेट निकाले. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी एक-एक विकेट झटके. इसी की बदौलत अफ्रीकी टीम 117 के स्कोर पर ही रुक गई और फिर भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: अभिषेक शर्मा ने शुभमन और सूर्या के लिए ऐसा क्या कह दिया, जिसकी होने लगी हर तरफ चर्चा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us