IND vs SA: अभिषेक शर्मा ने शुभमन और सूर्या के लिए ऐसा क्या कह दिया, जिसकी होने लगी हर तरफ चर्चा

IND vs SA: भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने तीसरा टी-20 मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का समर्थन किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा...

IND vs SA: भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने तीसरा टी-20 मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का समर्थन किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA abhishek sharma support shubman gill suryakumar yadav says trust me they will win matches in the World Cup

IND vs SA abhishek sharma support shubman gill suryakumar yadav says trust me they will win matches in the World Cup

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. मगर, एक बार फिर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने निराश किया और सस्ते में आउट हो गए. मगर, मैच खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा इन दोनों स्टार खिलाड़ियों का सपोर्ट करते दिखे. तो आइए जानते हैं कि अभिषेक ने सूर्या और शुभमन के लिए क्या-क्या कहा.

Advertisment

क्या बोले अभिषेक शर्मा?

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन से न केवल टीम इंडिया बल्कि करोड़ों भारतीय फैंस भी निराश हैं. मगर, तीसरा टी-20 मैच खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा ने सूर्या और शुभमन का सपोर्ट किया और सभी के सामने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भारत को मैच जिताएंगे.

अभिषेक शर्मा ने कहा, "मेरा यकीन मानिए, सूर्यकुमार और शुभमन विश्व कप में भारत के लिए मैच जिताएंगे - विश्व कप से पहले के मैचों में भी. मैं उनके साथ लंबे समय से खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के साथ. मैं जानता हूं कि शुभमन किन परिस्थितियों में, कहां और कैसे खेल सकता है, चाहे सामने वाली टीम कैसी भी हो. मुझे उस पर पूरा यकीन है. बहुत जल्द, बाकी सभी को भी उस पर उतना ही भरोसा हो जाएगा."

अभिषेक शर्मा ने दी थी मजबूत शुरुआत

साउथ अफ्रीका के दिए 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत ही आसानी से 16वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने भारत को मजबूत शुरुआत दी. उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 194.44 रनों का रहा.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अभिषेक शर्मा का धमाल, तिलक और गिल ने दिया साथ, भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

IND vs SA abhishek sharma
Advertisment