/newsnation/media/media_files/2026/01/26/suryakumar-yadav-statement-after-winning-third-t20i-against-new-zealand-2026-01-26-08-40-37.jpg)
Suryakumar Yadav Statement after winning third t20i against new zealand
Suryakumar Yadav Statement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को गुवाहाटी में तीसरा टी-20 मैच खेला गया. इस मैच को भारत ने एकतरफा अंदाज में जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. सूर्या ने 26 गेंदों पर 57 रन की विस्फोटक पारी खेलकर नाबाद लौटे. आइए जानते हैं कि सूर्या ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद क्या-क्या कहा..
सूर्या को क्यों याद आए टीचर्स और प्रिंसिपल?
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 26 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.23 का रहा. इस खतरनाक पारी के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्या ने अपने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को याद किया.
सूर्या से पूछा गया कि क्या आपके स्कूल के समय में डोमिनेशन को ऐसे ही डिफाइन किया जाता था? इसपर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रिंसिपल और टीचर्स ने मुझे यह गेम खेलने के लिए बहुत सारा टाइम दिया. जब टेस्ट और स्कूल का टाइम होता था, तो वे मुझे बहुत सारी छुट्टियां देते थे. मुझे लगता है कि वहीं से, मैं बहुत प्रैक्टिस करता था, ग्राउंड पर जाता था और वहां से सीखता था.'
🔙to 🔙 FIFTIES 👏
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Captain Surya Kumar Yadav with his 2️⃣3⃣rd half-century 🫡
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/zEkjTRFicb
चेज को लेकर क्या बोले Suryakumar Yadav?
गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 154 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबानों ने महज 10 ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
चेज के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने इस बारे में बात की है. यह वही क्रिकेट है, जो हम खेलना चाहते हैं, चाहे हम पहले बैटिंग करें या चेज करें. बेशक, उदाहरण के लिए, अगर कल हम 20 पर 3 या 40 पर 4 होते हैं, तो हमें पता है कि बैटिंग कैसे करनी है. लेकिन अगर आप अलग तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यह सबसे अच्छा तरीका है. और मैं टॉप 2-3 बैट्समैन के बारे में क्या कहूं? उन्होंने मेरा काम बहुत आसान कर दिया.'
रवि बिश्नोई की कप्तान ने की तारीफ
Success for Ravi Bishnoi! 🙌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Sharp catch behind the stumps from Sanju Samson 👌👌
New Zealand 97/4 after 13 overs
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/AwHyNm2LyU
न्यूजीलैंड को 153 रन पर रोकने में रवि बिश्नोई की भी अहम भूमिका रही. उन्होंने अपने स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट झटके. रवि बिश्नोई के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके प्लान काफी क्लियर हैं. उन्हें अपनी ताकत पता है, उन्हें अपनी बॉलिंग बहुत अच्छे से पता है. जब भी टीम मुश्किल में होती है, जब भी टीम प्रेशर में होती है, उन्होंने हमेशा अच्छा परफॉर्म किया है। इसलिए उन्हें टीम में पाकर बहुत अच्छा लगा। और वरुण को भी अच्छा रेस्ट मिला, तो हां.'
ये भी पढ़ें: अभी भी तुमने... अभिषेक शर्मा की पारी पर वायरल हुआ युवराज सिंह का पोस्ट, गुरू ने ऐसे की खिंचाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us