अभी भी तुमने... अभिषेक शर्मा की पारी पर वायरल हुआ युवराज सिंह का पोस्ट, गुरू ने ऐसे की खिंचाई

Yuvraj Singh Post Viral For Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने रविवार की रात न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी पर युवराज सिंह का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

Yuvraj Singh Post Viral For Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने रविवार की रात न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी पर युवराज सिंह का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Abhishek Sharma hit 68 runs in just 20 balls yuvraj singh share funny post for him

Abhishek Sharma hit 68 runs in just 20 balls yuvraj singh share funny post for him

Yuvraj Singh Post Viral For Abhishek Sharma: गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाल मचा दिया. उन्होंने 340 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाकर न केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. अभिषेक ने अपनी पारी में खूब छक्के-चौकों की बारिश की और दर्शकों को फुल एंटरटेन किया. मगर, उनकी इस विस्फोटक पारी पर उनके गुरू युवराज सिंह का एक पोस्ट सामने आया, जिसमें वह अभिषेक की टांग-खिंचाई करते दिखे. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है...

Advertisment

युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के लिए पोस्ट किया

न्यूजीलैंड के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने के लिए अभिषेक शर्मा की हर तरफ तारीफ हो रही है. उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर भारत को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसे हर भारतीय सेलिब्रेट कर रहा है. मगर, इस बीच उनके गुरू युवराज सिंह का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह Abhishek Sharma की खिंचाई करते दिख रहे हैं.

दरअसल, अभिषेक ने 14 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी. इसपर युवराज ने लिखा- अभी भी तुम 12 बॉल पर 50 नहीं बना पाए, क्या बना पाओगे? बहुत अच्छा खेले, ऐसे ही खेलते रहो.

युवराज सिंह ने 12 गेंदों में लगाई थी फिफ्टी

विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले युवराज सिंह भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. युवी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के साथ खेले गए मुकाबले में एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सिर्फ 12 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. सालों तक दुनिया का फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज था, लेकिन 2023 में नेपाल के Dipendra Singh Airee ने सिर्फ 9 गेंदों पर सिक्स लगाया और उनका ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

Abhishek Sharma की धमाकेदार पारी

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. ओपनिंग करने आए अभिषेक ने पहले तो महज 14 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. वो रुके नहीं और तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने महज 20 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रन जड़ दिए. उनका स्ट्राइक रेट 340 का रहा.

ये भी पढ़ें: हवा में लगाई छलांग, पकड़ी गेंद, गिरकर भी नहीं छोड़ी गेंद... Hardik Pandya का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा

abhishek sharma
Advertisment