शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्या बन गए हैं टीम इंडिया पर बोझ? आंकड़े देख आप ही कीजिए फैसला

Suryakumar Yadav Shubman Gill Record: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के साल 2025 के आंकड़ों पर आइए एक नजर डालिए...

Suryakumar Yadav Shubman Gill Record: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के साल 2025 के आंकड़ों पर आइए एक नजर डालिए...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suryakumar Yadav and Shubman Gill Record t20 records in 2025

Suryakumar Yadav and Shubman Gill Record t20 records in 2025

Suryakumar Yadav and Shubman Gill Record: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. मगर, कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप दिख रहे हैं. सीरीज ही क्या, इस साल टी-20 फॉर्मेट में शुभमन गिल और सूर्या के बल्ले से रन हैं कि आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आइए इस आर्टिकल में हम आपको शुभमन और सूर्या के इस साल बनाए टी-20 रनों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव के नाम हुआ है शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक के बाद एक लगातार खराब बैटिंग प्रदर्शन करते हुए अब एक बेहद शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। सूर्यकुमार अब पूरी दुनिया में एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय के अंदर सबसे खराब बल्लेबाजी औसत दर्ज करने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस साल सिर्फ 13.27 के औसत और 119.90 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं.

पिछली 21 पारियों पर गौर करें, तो सूर्या ने 21 (17), 4 (9), 1 (4), 0 (3), 12 (7), 14 (7), 0 (4), 2 (3), 7* (2), 47* (37), 0 (3), 5 (11), 12 (13), 1 (5), 39* (24), 1 (4), 24 (11), 20 (10), 12 (11), 5 (4), 12 (11) रन बनाए हैं.

शुभमन गिल लगातार 15 पारियों से हो रहे हैं फ्लॉप

भारतीय कप्तान शुभमन गिल पिछली 15 पारियों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. शतक, अर्धशतक तो छोड़िए पिछली 15 पारियों में गिल ने 30 प्लस का स्कोर भी नहीं बनाया है. इस दौरान उन्होंने 20* (9), 10 (7), 5 (8), 47 (28), 29 (19), 4 (3), 12 (10), 37* (20), 5 (10), 15 (12), 46 (39), 29* (16), 4 (2), 0 (1), 28 (28) रन बनाए. गिल ने 24.25 के औसत औऱ 137.26 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: 'मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं', लगातार 21 पारियों में फ्लॉप होने के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव, बयान हुआ वायरल

SURYAKUMAR YADAV Shubman Gill
Advertisment