/newsnation/media/media_files/2025/09/22/ind-vs-pak-surkumar-yadav-on-ind-vs-pak-rivalry-2025-09-22-08-46-48.png)
IND vs PAK Surkumar Yadav on IND vs PAK Rivalry Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव मैच तो जीत ही रहे हैं साथ ही मैच के बाद जुबानी जंग में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है. बीते रविवार यानि 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई, टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 6 विकेट रहते जीत हासिल की. एक हफ्ते में पाक के खिलाफ टीम इंडिया की ये दूसरी जीत है. इतना कम नहीं था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान टीम की खिल्ली उड़ाते हुए कह दिया कि राइवलरी बराबरी वालों से होती है.
भारत-पाक राइवलरी पर सूर्यकुमार यादव का बयान
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर चिर-प्रतिद्वंदी के रूप में उतरते हैं लेकिन बीते कुछ सालों से टीम इंडिया का लेवल पाक टीम के मुकाबले कई गुना बढ़ चुका है. ताजा उदाहरण एशिया कप 2025 में ही देखने को मिल रहा है जहां भारत ने दोनों मैच एकतरफा जीते हैं. दूसरी जीत के बाद जब प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से भारत बनाम पाक राइवलरी को लेकर सवाल किया तो भारतीय कप्तान ने कहा कि राइवलरी के सवाल पूछने बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा,
"आप लोग अब राइवलरी के बारे में पूछना बंद कर दीजिए, अगर 2 टीमें 15/20 मैच खेल चुकी हो और स्कोरलाइन 7-7 या 8-7 हो तो उसे राइवलरी कहना चाहिए. लेकिन अगर यही स्कोरलाइन 10-1 या 13-0 है तो इसे राइवलरी कहना सही नहीं".
सूर्यकुमार यादव की बातों में कितना दम
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की बातों में वाकई दम तो है. क्योंकि भारत-पाकिस्तान के आखिरी 10 मुकाबलों पर नजर डालेंगे तो टीम इंडिया ने 8 जीत दर्ज की है. सिर्फ 1 मैच पाकिस्तान जीता है और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा था. साथ ही आखिरी 7 मुकाबलों से तो पाकिस्तान को जीत ही नसीब नहीं हुई है.
- एशिया कप 2025: भारत 6 विकेट से जीत
- एशिया कप 2025: भारत 7 विकेट से जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत 6 विकेट से जीता
- टी20 विश्व कप 2024: भारत 6 रन से जीता
- विश्व कप 2023: भारत 7 विकेट से जीता
- एशिया कप 2023: भारत 228 रन से जीता
- एशिया कप 2023: बेनतीजा
- टी20 विश्व कप 2022: भारत 4 विकेट से जीता
- एशिया कप 2022: पाकिस्तान 5 विकेट से जीता
- एशिया 2022: भारत 5 विकेट से जीता
यह भी पढ़ें - "बेवजह उकसा रहे थे तो मुझे गुस्सा आया", PAK खिलाड़ियों से झगड़े पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह
यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान को रौंदकर भारत बना नंबर-1, 28 सितंबर को इन 2 टीमों में हो सकती है जंग
यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने अभिषेक शर्मा, टॉप-5 में पाकिस्तानी बल्लेबाज भी शामिल