IND vs NZ: अपने खराब फॉर्म को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार यादव? न्यूजीलैंड T20 सीरीज से पहले कर दिया बड़ा ऐलान

Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज से पहले अपनी खराब फॉर्म को लेकर प्रतिक्रियां दी है.

Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज से पहले अपनी खराब फॉर्म को लेकर प्रतिक्रियां दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (ANI)

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ समय से खामोश रहा है. पिछले 4 टी20 पारियों में सूर्या के बल्ले से सिर्फ 34 रन निकला. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव कितने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या की फॉर्म टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई हुई है.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने अपने खराब फॉर्म को लेकर कही ये बात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी. सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले सूर्यकुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान सूर्या ने अपने प्रदर्शन को लेकर भी प्रतिक्रियां दी. उन्होंने बताया कि नेट्स में उनकी बैटिंग अच्छी रही है और वो जल्द ही मैचों में भी कमाल करेंगे. 

सूर्या किसी भी पोजिशन पर बैटिंग करने के लिए तैयार

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम की जरूरत के मुताबिक वो नंबर-3 और 4 दोनों पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों स्थानों पर उनका खेलना का अनुभव है. रिकॉर्ड देखा जाए तो नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्या का रिकॉर्ड शानदार रहा है. हालांकि नंबर-3 पर भी उनका आंकड़ा ठीकठाक है. 

सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने साफ कह दिया है कि वो अपने खेलने के अंदाज को बिल्कुल भी नहीं बदलेंगे. हालांकि उन्होंने इस बात को माना कि उनके बल्ले से अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने पिछले 3 और चारों में बल्लेबाजी की है, उसी अंदाज में वो खेलना जारी रखेंगे. सूर्या ने कहा कि नेट्स में वो जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिसका असर जल्द ही मैचों में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस सीरीज में वो अच्छा नहीं करते हैं, तो वो दोबारा ड्रॉइंग बोर्ड पर जाकर अपनी बैटिंग का आकलन करेंगे. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें: BBL Fire: बाबर आजम और स्टीव स्मिथ स्टेडियम में थे मौजूद, तभी LIVE मैच के दौरान लगी आग, देखें VIDEO

ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV
Advertisment