/newsnation/media/media_files/2026/01/20/bbl-fire-2026-01-20-17-58-43.jpg)
BBL Fire Photograph: (X/BBL)
BBL Fire: क्रिकेट का मैदान काफी सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यहां बेहद चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहता है, लेकिन कई बार स्टेडियम में या फिर उसके आस-पास ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. ऐसा ही कुछ अब ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल मैच के दौरान देखने को मिला है.
BBL 2025-26 के सीजन का नॉकआउट मैच आज, 20 जनवरी से शुरू हो चुका है. पहला क्वलीफायर मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया. पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा और वहां मौजूद प्लेयर्स और दर्शकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए. बता दें कि इस घटना के दौरान स्टेडियम में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी मौजूद थे. बता दें कि बाबर और स्मिथ दोनों सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं.
BBL मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर लगी आग
दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 15.3 ओवरों में 6 विकेट पर 108 रन बना चुकी थी. इसके बाद लाइव मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सभी दर्शक हैरान रह गए. बीबीएल के एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मैच के दौरान स्टेडियम के पिछले हिस्से से काफी ज्यादा धुंधा निकल रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. आनन-फानन में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी स्टेडियम की छत पर दौड़ते हुए पहुंचते और वहां का जायजा लेते है. ड्रोन कैमरे में नजर आया कि स्टेडियम के पिछले हिस्से से धुंधा उठ रहा है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
😳 #BBL15pic.twitter.com/rzxKm8HiFT
— KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2026
पर्थ स्कॉर्चर्स ने 148 रनों से जीता मैच
इस मैच की बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 147 रन बनाए. टीम के लिए फिन ऐलन ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पर्थ टीम ने 148 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, BBL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का बनाया रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us